जानें सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड कर रहा #BoycottJio ?
jio plan price hike: इन दिनों सोशल मीडिया पर #Boycott काफी ट्रेंड कर रहा है। लोगों ने रिलायंस जियो के टैरिफ बढ़ोतरी को लेकर गुस्सा जाहीर किया। बता दें, कि रिलायंस जियो ने हाल ही में टैरिफ बढ़ोतरी की घोषणा की, जिससे उसके सभी प्लान की कीमतें बढ़ गई। और इसके तुरंत बाद भारतीय एयरटेल और Vi ने भी कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की। इन्होंने प्लान की कीमत में 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई। नए प्लान 3 जुलाई से लागू हो गए है। कंपनी ने 895 रुपये में साल भर का प्लान जारी किया है। आइए जानते इसके बारे में विस्तार से।
लोगों में दिखा रिलायंस जियो को लकेर गुस्सा
जैसे की आप जानते है कि रिलायंस जियो ने हाल ही में टैरिफ बढ़ोतरी करने की घोषणा कर चुकी है। रिचार्ज महंगे होने पर बीते दिनों से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है। कुछ यूजर्स जियो को बॉयकॉट के लिए कह रहे है। इसी बीच जियो ने एक नया प्लान पेश किया है।
जानिए जीयो के नए प्लान के बारें में
जियो का 895 रुपए वाला सबसे सस्ता रिचार्ज जो लंबी वैलिडिटी के साथ आता है। इस में ग्राहक को 11 महीना तक वैलिडिटी मिल रही है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग किसी भी नेटवर्क पर कर सकते हैं। इसमें ग्राहकों को हर 28 दिन में 2GB डाटा मिलता है। इसके बाद यह ऑफर jio plan price hike ऑटोमेटिक रिन्यू हो जाता है। इसके अलावा 28 दिन में 50 एसएमएस पैक फ्री मिलता है। कंपनी इस प्लान में ग्राहक जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का एक्सेस भी देती है। सबसे खास बात यह रिचार्ज सिर्फ जियो मोबाइल फोन के लिए उपलब्ध है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप