Shahrukh Khan – Amir Khan के पूजा पाठ पर मध्यप्रेदश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का चौंकाने वाला बयान, ‘अब सबको समझ आ…’

Share

हाल ही में एक्टर शाहरुख खान फिल्म ‘पठान’ की सक्सेस के लिए माता वैष्णो देवी दरबार में दर्शन करने पहुंचे थे । साथ ही आमिर खान ने भी अपने ऑफिस पर पूजा की । साथ ही कलश स्थापना भी करते दिखाई दिए ।

पठान फिल्म के गाने बेशर्म रंग में दीपिका पादुकोण के कपड़ों पर कई सवाल उठाए गए । इस गाने में दीपिका पादुकोण को भगवा कलर का स्विम सूट पहने दिखाया गया है । अब इस विवाद पर एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी विरोध जताया है ।

सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने दीपिका पादुकोण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । पठान के नये गाने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एतराज जताते हुए कहा कि फिल्म निर्माता और निर्देशक से बदलाव लाने की जरूरत है। मंत्री जी ने कहा कि गाने में पहने गए कपड़े नहीं बदले जाने पर मध्य प्रदेश में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाई जाएगी ।

ट्विटर पर गृहमंत्री का एक बयान भी सामने आया है जिसमें वह आमिर खान के कलश पूजा और शाहरुख खान की वैष्णों देवी यात्रा पर भी राय दी है। जब गृहमंत्री से पूछा कि, अब तो शाहरुख खान वैष्णों यात्रा कर रहे हैं, आमिर खान कलश पूजा कर रहे हैं. इसको आप किस तरह देखते हैं ? इस सवाल के जवाब में नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, “सभी को अपनी-अपनी आस्था के अनुसार पूजा-अर्चना करने का अधिकार है, लेकिन किसी की भावना को आहत नहीं करें.”

आपको बता दें कि नरोत्तम मिश्रा ने पठान फिल्म से भी कुछ दृश्य हटाए जाने की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें