मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज अपने कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को पास कर दिया है। वहीं प्रदेश सरकार की इस बैठक में स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा तक के मुद्दों पर अहम फैसला लिया गया है। बता दें इस पूरे बैठक की जानकारी खुद मंत्री सुरेश खन्ना ने ही दी है। वहीं इस बैठक में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग पॉलिसी को मंजूरी दे दी गई है। हालांकि बैठक में राज्य विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर से बुलाए जाने की मंजूरी दे दी गई है। वहीं राज्य विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 5 दिसम्बर से शुरू होगा। इसी के साथ ये सत्र तीन दिन का होगा।
बैठक में कौन-कौन से अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर:
– नई सौर ऊर्जा नीति को कैबिनेट की मिली मंजूरी।
– 22 हजार मेगावाट सोलर एनर्जी का उत्पादन किया जाएगा।
– दो निजी विश्वविद्यालय के आशय पत्र जारी किए गए हैं।
– हरित विश्वविद्यालय गाजियाबाद और महावीर विश्वविद्यालय मेरठ को आशय पत्र जारी करने की मंजूरी मिली है।
– संजय गांधी पीजीआई में क्रिटिकल केयर के 12 बेड जोड़े गए हैं। इससे मरीजों को मदद मिलेगी।
– वर्तमान में क्रिटीकल केयर के 20 बेड हैं।
– उच्च न्यायालय में ट्रेनी क्लर्क का कार्यकाल एक से बढ़ाकर दो साल किया गया है।
– उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के लिए वाहनों की व्यवस्था की जाएगी।
-अनुप्रयोगी वाहन को नीलाम किया जाएगा।
– 112 का रेस्पॉन्स टाइम 10 मिनट रह गया है। इसे और भी कम करने के लिए गाड़ियों की व्यवस्था की जाएगी।