मायावती का ऐलान- ‘न I.N.D.I.A न NDA.. लोकसभा और विधानसभा का चुनाव अकेले लड़ेगी BSP’

Share

विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A में बीसपी के शामिल होने की अटकलों को मायावती ने खारिज कर दिया है। बीएसपी सुप्रीमों ने साफ कर दिया है कि आने वाले लोकसभा चुनाव और राज्यसभा चुनाव में बीएसपी अकेली चुनाव लड़ेगी। काफी समय से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि मायावती I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल हो सकती है। लेकिन अब बीएसपी सुप्रीमो ने ये साफ कर दिया है कि वे आने वाले चुनावों में अकेली चुनाव लड़ेंगी।

बीएसपी सुप्रीमो मायावाती ने ट्वीट कर कहा कि एनडीए और I.N.D.I.A गठबंधन अधिकतर गरीब विरोधी, जातिवादी, सांप्रदायिक पूंजीवादी नीतियों वाली पार्टियां हैं, जिनकी नीतियों के खिलाफ बीएसपी लगातार संघर्ष कर रही है। इसीलिए इनसे गठबंधन करके चुनाव लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता।  

विपक्ष के सेक्युलरिज्म पर भी उठाए सवाल

मायावती ने इस दौरान विपक्षी दलों पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा ये लोग वैसे तो गठबंधन करने के लिए तैयार हैं, लेकिन ऐसा न करने पर खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे की तरह बीजेपी से मिलीभगत का आरोप लगाते हैं। बीएसपी सुप्रीमो ने विपक्षी दलों के सेक्युलरिज्म पर भी निशाना साधते कहा कि इनसे मिल जाएं तो सेक्युलर नहीं मिलें तो भाजपाई। यह उचित नहीं है और ‘अंगूर मिल जाए तो ठीक वरना अंगूर खट्टे हैं’ की कहावत जैसा है।

ये भी पढ़ें:Delhi: रक्षाबंधन पर यात्रियों को रहेगी ज्यादा सुविधा, चलेंगी 106 अतिरिक्त मेट्रो ट्रेनें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *