MANOJ JHA STATEMENT: मनोज झा विद्वान आदमी- लालू प्रसाद यादव

Share

MANOJ JHA STATEMENT: मनोज झा के ठाकुर वाली कविता के सहारे दिए गए भाषण का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। बिहार सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी इस पर अपनी बात कही है। उन्होंने कहा कि मनोज झा विद्वान आदमी हैं। ग़लत बात नहीं कही है। लालू प्रसाद ने कहा, मनोज झा ने किसी पर कटाक्ष नहीं किया है। लालू प्रसाद ने पूर्व एमपी आनंद मोहन को संयम रखने की हिदायत दी।

मनोज झा पर पार्टी ने क्लियर कर दिया स्टैंड- उमेश सिंह कुशवाहा

बिहार जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने खगड़िया में कहा कि मनोज झा के बयान पर हमारी पार्टी ने अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है। इसलिए इस मामले में मैं अब कुछ नहीं बोलूंगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इंडिया गठबंधन की मजबूती से बीजेपी नेताओं के पसीने छूट रहे हैं। इसलिए हताशा में अनाप -सनाप बयान दे रहे हैं।

मनोज झा को मिले वाई श्रेणी की सुरक्षा

बिहार पटना राजद प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने एमपी मनोज झा को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग केंद्र सरकार से की है। उन्होंने कहा कि मनोज झा कि सुरक्षा के लिए यह आवश्यक है।

MANOJ JHA STATEMENT: राजनीति में यह व्यक्ति एक लफुआ की तरह- राघवेंद्र प्रताप

भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड के भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सबसे पहले ये मनोज झा कौन हैं, ये कितने बड़े विद्वान हैं और कितने बड़े राजनीतिज्ञ हैं। इसकी जानकारी हमको नहीं है। राजनीति में यह व्यक्ति एक लफुआ की तरह लगता है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम से लेकर आज तक राजपूतों ने कई त्याग और बलिदान दिए। राजपूत वो हैं कि सेकेंड नहीं लगेगा आपकी गर्दन काटकर हाथ पर रख देंगे। क्षत्रियों से माफी मांगिए, अगर नहीं तो भविष्य में क्षत्रियों के आक्रोश का सामना करने के लिए तैयार रहिए।

MANOJ JHA STATEMENT: ‘राजद में होता तो लालू मेरे सामने मारते थप्पड़’

बीजेपी विधायक राघवेंद्र ने कहा कि मैं अभी राजद में नहीं हूं। इसी बात का अफसोस हो रहा है। अगर मैं राजद में होता तो लालू जी अभी बुलाकर इनको मेरे सामने एक थप्पड़ मारते।

ये भी पढ़ें:Rajnitik Bayanbaji: आनंद मोहन ने मनोज झा को बताया फिटकरी झा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *