Advertisement

Rajnitik Bayanbaji: आनंद मोहन ने मनोज झा को बताया फिटकरी झा

Rajnitik Bayanbaji

Rajnitik Bayanbaji

Share
Advertisement

Rajnitik Bayanbaji: बिहार को अगर राजनीति का अखाड़ा कह दिया जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। यहां कुछ ही घंटों में तमाम तरह की राजनीतिक बयानबाजी सुनी जा सकती है। तेज प्रताप यादव के बाद अब आनंद मोहन का राज्यसभा सांसद प्रोफेसर मनोज झा पर दिया गया बयान सुर्खियों में है। उन्होंने कहा कि मनोज झा, फिटकरी झा हैं।

Advertisement

आखिर हंगामा है क्यों बरपा…

सांसद मनोज झा ने नारीशक्ति वंदन विधेयक पर एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक के लिए आरक्षण की मांग की थी। उसमें उन्होंने ओमप्रकाश बाल्मीकि की ठाकुर वाली कविता का सहारा लिया। इसके बाद उनके इस बयान पर घमासान मचा हुआ है।

Rajnitik Bayanbaji: ‘यह संकीर्ण मानसिकता का परिचायक’

आनंद मोहन ने कहा कि एक जाति विशेष को टारगेट करके संदर्भ से बाहर जाकर के महिला बल पर बात चल रही थी उसे पास होना था। उसमें ठाकुर का कुआं लाया गया। यह बीमार मानसिकता का उदाहरण है। यह पूर्वाग्रह से ग्रसित व्यक्ति का संकीर्ण मानसिकता का परिचायक है। मैं उसके खिलाफ खड़ा हुआ हूं।

Rajnitik Bayanbaji: ‘जाति विशेष को गाली बर्दाश्त नहीं’

लोकतंत्र के लिए हमारे पुरखों ने भी कुर्बानी दी है। अगर कोई सांसद लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में धर्म विशेष को गाली दे। अगर कोई सांसद राज्यसभा में किसी जाति विशेष को गाली दे तो यह बर्दाश्त के काबिल नहीं है।

Rajnitik Bayanbaji: ‘महिला आरक्षण बिल पर बहा है मेरा खून’

उन्होंने कहा कि महिला बिल पर सदन में दूसरा मार्शल लॉ मेरे साथ हुआ था। लोग महिला आरक्षण बिल पर भाषण देते हैं जबकि आनंद मोहन का लहू बहा है। मैं अपने बयान पर कायम हूं।

‘केंद्र सरकार के एजेंट हैं मनोज झा’

आनंद मोहन ने कहा कि अपने फिटकरी का नाम सुना होगा। यह कीटाणु नाशक है लेकिन फिटकरी दूध को फाड़ भी देती है जमने नहीं देती है। सांसद मनोज झा, फिटकरी झा है। वह नहीं चाहते हैं, इस देश प्रदेश में जो सशक्त जातियां हैं, वह इकट्ठा हो। वह एजेंट बन कर पार्टी में बैठे हुए हैं। केंद्र में जिनकी सरकार है, उनके एजेंट हैं।

रिपोर्टःसुजीत कुमार, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें:TEJ PRATAP STATEMENT: ‘भाजपा हत्यारों की पार्टी’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *