Manish Sisodia को किया जा रहा है टॉर्चर, आप नेताओं का CBI पर आरोप

आप नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की गिरफ्तारी पर राजधानी में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। आज एक के बाद एक आप नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। आप के सभी नेताओं ने सिसोदिया पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए एक मुख्य बात जो कही वो ये कि जांच एजेंसी सीबीआई मनीष सिसोदिया को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है।
सिसोदिया को किया जा रहा है टॉर्चर
आप विधायक सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि ‘पिछले 6 दिनों से मनीष जी को सीबीआई ने पूछताछ के लिए रिमांड पर ले रखा है और हमें जानकारी आई है कि मनीष जी को मैन्टली टॉर्चर किया जा रहा है। उन पर बार बार दबाव बनाया जा रहा कि वो एक झूठे कुबुलनामा पर हस्ताक्षर कर दें।’
‘बेबी Beer पीकर नाचे छम्म-छम्म-छम्म’
मीडिया से बातचीत के दौरान सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) के गाने को लेकर तंज कसा। दरअसल, बीजेपी सांसद और भोजपुरी सिंगर मनोज तिवारी का एक गाना है, जिसका नाम बेबी Beer पीकर नाचे छम्म-छम्म है। तिवारी के इस गाने को लेकर सौरभ ने कहा कि ‘बेबी का मतलब शिशु होता है। किसी के घर में छोटा बच्चा हो तो इस गाने को सुनकर क्या सोचेगा?’
आप सांसद संजय सिंह (Sanjay singh) ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि ‘जिस मनीष सिसोदिया ने दिल्ली का शिक्षा मॉडल ठीक किया, आज सिसोदिया का सीबीआई मानसिक उत्पीड़न कर रही है। संजय सिंह ने कहा कि उन्हें जानबूझकर कहा जा रहा है कि सारे आरोप एक पन्ने पर लिखकर दे रहे हैं, उन पर हस्ताक्षर कर दो।’ आप विधायक आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) का भी कहना है कि मनीष सिसोदिया को टॉर्चर किया जा रहा है।
सीबीआई रिमांड पर सिसोदिया
आपको बता दें कि मनीष सिसोदिया इस वक्त सीबीआई की रिमांड पर हैं। 26 फरवरी को सीबीआई ने 9 घंटे की पूछताछ के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद सिसोदिया ने सीबीआई की कार्रवाई को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन कोर्ट ने साफ कह दिया कि सीधे यहां क्यों आए बेल चाहिए तो हाईकोर्ट जाएं। इसके बाद 28 फरवरी को सिसोदिया ने अपने पद मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। सिसोदिया के साथ-साथ हवाला केस के मामले में तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। सीएम केजरीवाल ने दोनों मंत्रियों के इस्तीफे को मंजूर कर लिया।
शुक्रवार को सिसोदिया ने राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की लेकिन सिसोदिया को वहां भी राहत नहीं मिली। कोर्ट ने सिसोदिया की सीबीआई रिमांड 2 दिन और बढ़ा दी। अब इस मामले में 10 मार्च को कोर्ट का फैसला आएगा।
ये भी पढ़ें: PM को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी दिल्ली अदालत से बरी