Manish Sisodia ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, दाखिल की जमानत याचिका

आप नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दाखिल कर दी है। दरअसल, दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति घोटाले मामले में 26 फरवरी को सीबीआई (CBI) ने 8 घंटे की पूछताछ के गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद 27 फरवरी को सिसोदिया ने सीबीआई की कार्रवाई को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।
सिसोदिया को मिली सीबीआई रिमांड
सिसोदिया ने सीबीआई के फैसले को सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में चुनौती तो दी लेकिन वहां उन्हें कोई राहत नहीं मिली थी। सिसोदिया को 5 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया गया। आज यानी 4 फरवरी को सीबीआई रिमांड के पांच दिन पूरे हो हुए हैं, उससे एक दिन पहले ही सिसोदिया ने राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दाखिल कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, आज दोपहर 2 बजे सिसोदिया को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जा सकता है।
आप करेगी 2500 नुक्कड़ सभाएं
मनीष सिसोदिया को गिरफ्तारी के बाद राजधानी दिल्ली की सियासत उबाल मार रही है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAM aadmi party) और बीजेपी (BJP) के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है। एक तरफ बीजेपी आम आदमी पार्टी के नेताओं पर घोटाले के आरोप लगाती है तो दूसरी तरफ आप ने भी मोर्चा खोल दिया है। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने एक बड़े विरोध प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है। आप ने दिल्ली में 2500 नुक्कड़ सभाओं के आयोजन का ऐलान कर दिया है। आप के राज्य संयोजक और दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की है। गोपाल राय ने कहा कि 4 मार्च को प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश स्तर की बैठक करेंगे। 10 मार्च से नुक्कड़ सभा शुरू होंगी और लगभग 2500 सभाओं का आयोजन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: जामिया में कट्टरपंथियों ने लगाए ‘अल्लाह-हू-अकबर’के नारे, प्रशासन को भी हिजड़ा कहा