Manipur : पावर प्लांट में ईंधन लीक की घटना को लेकर सरकार गंभीर, जांच के लिए बनाई तीन सदस्यीय कमेटी

Manipur : पावर प्लांट में ईंधन लीक की घटना को लेकर सरकार गंभीर, जांच के लिए बनाई तीन सदस्यीय कमेटी
Share

Manipur : इंफाल घाटी में स्थित एक पावर प्लांट में ईंधन लीक की घटना को राज्य सरकार ने पूरी गंभीरता से लिया है। सरकार ने घटना की विस्तृत जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी की अध्यक्षता एडिश्नल डीजीपी (खुफिया) आशुतोष कुमार सिन्हा करेंगे और इस कमेटी के अन्य सदस्यों में ऊर्जा सचिव शैलेश कुमार चौरसिया और अतिरिक्त सचिव गृह विभाग एम प्रदीप सिंह शामिल हैं। सरकार ने इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

नोटिफिकेशन में क्या है?

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जांच समिति इस बात की जांच करेगी कि किन परिस्थितियों में ईंधन का लीकेज हुआ? साथ ही, जांच कमेटी प्लांट की सुरक्षा और सेफ्टी को लेकर सुझाव भी देगी। नोटिफिकेशन के अनुसार, जांच समिति 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगी। मणिपुर (Manipur) के कांगपोकी जिले में स्थित लीमाखोंग पावर स्टेशन में गुरुवार को बड़ी मात्रा में ईंधन लीक हो गया था। यह ईंधन कई जलधाराओं में भी फैल गया था। ये जलधाराएं इंफाल नदी में गिरती हैं, जो कि इंफाल घाटी की जीवनरेखा मानी जाती है।

मणिपुर जातीय हिंसा से जूझ रहा है

लीक ईंधन की मात्रा इतनी ज्यादा है कि इससे कई जल धाराओं में आग भी लग गई। कई जलधाराओं को डायवर्ट करने के लिए भारी मशीनरी का उपयोग किया गया, ताकि इससे नदी का जल प्रदूषित ना हो सके। सनद रहे कि मणिपुर बीते 3 मई से जातीय हिंसा से जूझ रहा है। यही वजह है कि सरकार ईंधन लीक की इस घटना की विस्तृत जांच करा रही है कि कहीं इसमें कोई साजिश तो नहीं है।

जलधाराओं के प्रवाह को मोड़ने का प्रयास

प्रभावित जलधाराओं के प्रवाह को मोड़कर मैदानी इलाकों की तरफ करने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि, अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस घटना को किसी शरारती तत्व ने अंजाम दिया या फिर ये एक दुर्घटना है।

यह भी पढ़ें – MP News: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उज्जैन महाकाल मंदिर से 5 लाख लड्डू भेजे जाएंगे- CM यादव

Follow Us On : https://twitter.com/HindiKhabar

अन्य खबरें