Manipur Violence: CM बघेल का पीयूष गोयल पर निशाना, बोले- दिमाग में चुनावी कीड़ा…
Manipur Violence: मणिपुर में लगी हिंसा में आग से पूरे देश की राजनीति में घमासान मचा हुआ है। विपक्ष मोदी सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। संसद में सत्तादल और विपक्ष में जमकर बहस हो रही है। इसका असर बाहर भी दिखाई दे रहा है। पीएम मोदी से लेकर केंद्रीय मंत्री विपक्षी सरकार के कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे है। इसी बीच मंगलवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है। इसपर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि उनके दिमाग में राजनीति का कीड़ा कुलबुला रहा है।
मणिपुर हिंसा छत्तीसगढ़ से तुलना पर सीएम का बड़ा बयान
मंगलवार रात को सीएम हाउस में कांग्रेस की बड़ी बैठक हुई। इसके बाद जब सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए मणिपुर के मामले छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था पर उठाए जा रहे सावला उन्होंने कहा कि घटना किसी भी प्रदेश में घट सकती है। लेकिन उसके बाद सरकार ने निर्णय क्या लिया ये भी महत्वपूर्ण है।
मणिपुर की घटना को दबाने के लिए, क्या बीजेपी मणिपुर में अपनी नाकामी छुपाने के लिए? आप कभी राजस्थान का और कभी छत्तीसगढ़ का नाम ले रहे है। वो भी ऐसे प्रदेश का जो इलेक्शन स्टेट है और दूसरे राज्यों का आपने नाम नहीं लिया लेकिन इसका मतलब ये है कि आपके दिमाग में चुनाव का कीड़ा कुलबुला रहा है। इसके चलते आप छत्तीसगढ़ की तुलना मणिपुर से कर रहे है।
ये भी पढ़ें:Chhattisgarh: 5 साल की बच्ची के साथ नाबालिग ने किया दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने पकड़ा