‘अमित शाह पर कंट्रोल करिए मोदी जी, वे साजिश रच रहे…’, सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर लगाया बड़ा आरोप   

CM Mamta Banerjee

सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

Share

Mamta Banerjee : मुर्शिदाबाद हिंसा के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इमामों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि यूपी-बिहार के वीडियो दिखा बंगाल को बदनाम करने की साजिश हो रही है। इससे पहले भी इस मामले में बोलते हुए सीएम ममता ने बीजेपी पर ही साजिश रचने का आरोप लगाया था।

केंद्र सरकार पर बोला जुबानी हमला

ममता बनर्जी ने कहा कि मैं केंद्र सरकार को चुनौती देती हूं कि उन्होंने वक्फ कानून इतनी जल्दबाजी में क्यों पारित किया? क्या उन्हें बांग्लादेश की स्थिति नहीं पता है? क्या आपने बंगाल में दंगे कराने के लिए लोगों को बाहर से बुलाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल नहीं किया? बीएसएफ ने क्यों हिंसा नहीं रोकी? 

ममता बनर्जी ने कहा कि मैं मोदी जी से रिक्वेस्ट करती हूं कि वो अमित शाह को कंट्रोल करें। अमित शाह हमारे खिलाफ एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे हैं, क्या होगा जब मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं होंगे?

हम सर्व धर्म समभाव में विश्वास करते हैं: ममजा बनर्जी

ममजा बनर्जी ने कहा, “हम सर्व धर्म समभाव में विश्वास करते हैं। मैं रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद में विश्वास करती हूं… मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि अगर भाजपा की बात पर उत्तेजित होकर बंगाल में कोई अशांति पैदा करना चाहता है तो उसे नियंत्रित करें… जब हम दुर्गा पूजा मनाते हैं, तो वे कहते हैं कि हम मनाने नहीं देते। घर-घर में सरस्वती पूजा मनाई जाती है, और वे कहते हैं कि हम ऐसा नहीं करने देते हैं। सबको सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए, यही परंपरा है।”

ममता बनर्जी ने कहा, “मैं INDIA टीम(INDIA गठबंधन) से अपील करूंगी कि आइए हम एकजुट रहें, हम एक साथ साहसपूर्वक लड़ें। यह कोई व्यक्तिगत मामला नहीं है, इसका प्रभाव हर किसी पर पड़ेगा। आज आपके खिलाफ हो रहा है कल किसी और के खिलाफ होगा। अब ये UCC लाना चाहते हैं…आप मुसलमानों के खिलाफ हैं लेकिन सऊदी अरब में आप मुसलमानों से मिलते हैं… अगर आप दुबई, UAE जाते हैं तो आप वहां किसकी मेहमाननवाजी लेते हैं… आप अपने देश में एक बात और बाहर दूसरी बात करते हैं…”

ये भी पढ़ें: ‘देश छोड़कर नहीं जाऊंगा, सभी सवालों के जवाब दूंगा…’, रॉबर्ट वाड्रा लगातार दूसरे दिन ED के सामने हुए पेश

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें