Latest Update Banda: बांदा में हुआ बड़ा नांव हादसा, 4 की मौत 15 लोग सुरक्षित बाहर निकाले गए      

Share

आज रक्षाबंधन के त्योहार में बांदा जिले से  दुखभरी खबर सामने आई जिसमें मर्का थाना क्षेत्र में यमुना नदी की बीच धारा में एक नाव डूब गई। खबरों के अनुसार इस नाव में 30 से अधिक लोग सवार थे। हालांकि उस समय तक चार लोगों की किसी तरह से जान बचाई गई। । वहीं नाव में सवार बाकी लोगों का कोई पता नहीं चल पाया था। SDRF और NDRF की टीमों के साथ स्थानीय गोताखोर लोगों की तलाश में लगाए दिए गए थे।अगर उस समय की बात करें तो 4 लोगों के शव निकाले मिले थे। बताया जा रहा है कि रक्षाबंधन के कारण बड़ी संख्या में महिलाएं औऱ बच्चे नाव पर सवार थे। सीएम योगी ने भी हादसे का संज्ञान लिया है। इसी के साथ सीएम योगी ने अधिकारियों को मौके पर राहत बचाव कार्य के लिए भेजा

दिया था।

Latest Update: पुलिस ने शवों को भेजा पोस्टमार्टम हाउस

मिली जानकारी के हिसाब से गोताखोरों को 04 लोगों के शव  मिले हैं जिसमें कि 2 महिलाएं तथा 01 बच्चा 01 पुरुष का शव शामिल है। ताजा जानकारी के अनुसार से पुलिस ने इन सभी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक की जानकारी के अनुसार अब तक 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है ,वहीं 04 लोगों की  मौत की खबर भी सामने आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *