Mamata Banerjee : बांग्लादेश में तख्तापलट पर ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया, शांति बनाए रखने की अपील…

Share

Mamata Banerjee : बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद वो देश छोड़कर चली गईं। इस पर ममता बनर्जी ने प्रतिक्रिया दी। बांग्लादेश में तख्तापलट पर ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी के कुछ नेता पहले ही इस पर टिप्पणी कर चुके हैं. ऐसा नहीं किया जाना चाहिए। मैं बांग्लादेश के बारे में कुछ नहीं बोल सकती हूं।

बांग्लादेश में तख्तापलट को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी के कुछ नेता पहले ही इस पर टिप्पणी कर चुके हैं. ऐसा नहीं किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शांति बनाए रखने की अपील करते हउए कहा कि, मैं बंगाल के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करती हूं। किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. यह दो देशों के बीच का मामला है, केंद्र सरकार जो भी फैसला लेगी हम उसका समर्थन करेंगे।

तख्तापलट को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि मैं बांग्लादेश के बारे में कुछ नहीं बोल सकती, क्योंकि वह एक अलग देश है। भारत सरकार इस बारे में बात करेगी, लेकिन अगर बांग्लादेश के असहाय लोग बंगाल का दरवाजा खटखटाते हैं, तो हम उन्हें आश्रय देंगे। आपको बता दें कि लंबे समय से बांग्लादेश में हिंसा की आग सुलग रही है। आरक्षण के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन हो रहा है। इस प्रदर्शन से शेख हसीना की कुर्सी जाने का खतरा मंडरा रहा था।

ये भी पढ़ें : Gorakhpur: जनता की हर समस्या का निराकरण सरकार की प्राथमिकता: सीएम योगी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *