BJP वाले संविधान की जगह मनुस्मृति का राज चाहते, हम पर अर्बन-नक्सल होने का आरोप लगाते : मल्लिकार्जुन खड़गे

Mallikarjun to BJP
Share

Mallikarjun to BJP : महाराष्ट्र में कांग्रेस ने अपना मेनिफेस्टो लॉन्च किया. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि महाराष्ट्र में लोग महंगाई, बेरोजगारी और महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों से परेशान हैं। राज्य के किसान भी बदहाल हैं। इसीलिए हमने महाराष्ट्र की तरक्की और खुशहाली के लिए अपना मेनिफेस्टो ‘महाराष्ट्रनामा’ लॉन्च किया है। महाराष्ट्र की जनता के सेवा के लिए महाविकास आघाड़ी ने 5 गारंटी दी है।

संविधान की प्रति को लेकर कहा ये…

इसमें महालक्ष्मी, समानता की गारंटी, कुटुंब रक्षा, कृषि समृद्धि और युवाओं को वचन नाम की पांच गरंटियां हैं. उन्होंने कहा BJP के नेता संविधान की लाल रंग की किताब को नक्सलियों की निशानी बता रहे हैं। जबकि नरेंद्र मोदी खुद 26 जुलाई, 2017 को ऐसी ही प्रति पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी को सौंप चुके हैं। यानी खुद ही लाल रंग का संविधान राष्ट्रपति को देते हैं और हमें अर्बन-नक्सल बोलते हैं। यह दिखाता है कि ये लोग कितने बड़े झूठे हैं।

यह चुनाव देश का भविष्य बदलने वाला चुनाव

उन्होंने कहा महाराष्ट्र का चुनाव देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है। ये चुनाव देश का भविष्य बदलने वाला चुनाव है। हम यहां महाविकास आघाड़ी की सरकार बनाएंगे, तभी राज्य प्रगति करेगा। किसान, महिला, युवा समेत प्रदेश का हर वर्ग खुशहाल होगा।

मुफ्त दवाइयां उपलब्ध कराने का वादा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, नौकरी चाहने वाले युवाओं को 4000 रुपए मासिक स्टाइपेंड दिया जाएगा… 25 लाख रुपये की हमारी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान में अशोक गहलोत द्वारा शुरू की गई थी और इसे महाराष्ट्र में भी लागू किया जाएगा। हम मुफ्त दवाइयां भी उपलब्ध कराने का वादा करते हैं…हमने जाति जनगणना करने का फैसला किया है…”

‘मनुस्मृति की अवधारणा को आगे बढ़ा रहे बीजेपी और संघ’

कल आप लोगों ने मोदीजी का नासिक का भाषण सुना होगा, उन्होंने हम पर SC/ST/OBC को बाँटने का आरोप लगाया। ओबीसी कार्ड खेला, कांग्रेस को गाली दी और भी कई झूठे आरोप लगाए। जिस समाज को मनु ने चार वर्णों में बांटा था, बीजेपी और संघ वाले भी हमेशा से उसी अवधारणा को आगे बढ़ा रहे है। वो संविधान की जगह मनुस्मृति का राज चाहते हैं। BJP-RSS ने चार वर्ण की व्यवस्था में पांचवा वर्ण अति शूद्र जोड़ दिया है। ये तो बाबा साहेब के संविधान की शक्ति है कि लोगों को उनके अधिकार मिले और उनकी रक्षा हुई। समाज को बांटने वाले लोग तो बीजेपी-RSS के ही लोग है, जो आज नारा देते है कि बटेंगे तो कटेंगे। बाँटने वाले भी यही लोग, काटने वाले भी यही लोग। मेरा कहना है कि अगर बीजेपी की बातों में फँसेंगे तो खिसकेंगे.

यह भी पढ़ें : कानपुर : शिक्षक की मर्यादा तार-तार, दो शिक्षकों ने एक छात्रा को बनाया हवस का शिकार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *