Mallikarjun Kharge : ‘आपको फिर से याद दिलाना चाहता हूं कि आपने (NRA) की घोषणा…’,मल्लिकार्जुन खड़गे बोले
Mallikarjun Kharge : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नरेंद्र मोदी से पूछे सवाल। मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि नरेंद्र मोदी जी, कल आप मुंबई में नौकरियां देने पर झूठ का मायाजाल बुन रहे थे। मैं आपको फिर से याद दिलाना चाहता हूं कि आपने नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (NRA) की घोषणा करते हुए क्या कहा था।
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी, कल आप मुंबई में नौकरियां देने पर झूठ का मायाजाल बुन रहे थे। मैं आपको फिर से याद दिलाना चाहता हूं कि आपने नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (NRA) की घोषणा करते हुए क्या कहा था।अगस्त 2020 में आपने कहा था कि NRA करोड़ों युवाओं के लिए वरदान साबित होगी। सामान्य पात्रता परीक्षा के माध्यम से, यह कई परीक्षाओं को समाप्त कर देगा और कीमती समय के साथ-साथ संसाधनों की भी बचत करेगा। इससे पारदर्शिता को भी बड़ा बढ़ावा मिलेगा।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने किए तीन सवाल
1 NRA ने पिछले 4 वर्षों से एक भी परीक्षा क्यों नहीं कराई? 2 क्यों NRA को ₹1,517.57 करोड़ का फंड मुहैया कराने के बावजूद, 4 वर्षों में अब तक केवल ₹58 करोड़ ख़र्चा किया गया है? 3 NRA सरकारी नौकरियों की भर्ती के लिए संस्था बनी थी।
क्या जानबूझकर NRA को निष्क्रिय रखा गया, ताकि SC, ST, OBC व EWS युवाओं से उनके आरक्षण का हक़ छीना जा सके? NTA से धाँधली, पेपर लीक व घोटाला कराया गया, और NRA से परीक्षा ही नहीं करवाई गई ! शिक्षा प्रणाली को तहस-नहस करने का और युवाओं के भविष्य को तंग-तबाह करने का बीड़ा BJP-RSS ने उठाया है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप