UPPSC Protest : प्रयागराज में UPPSC के बाहर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी, रात में मोबाइल की टॉर्च जलाकर जताया विरोध
UPPSC Protest : प्रयागराज में यूपी लोक सेवा आयोग के बाहर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों की मांग है कि वन डे वन शिफ्ट एक्जाम हो। नॉर्मलाइजेशन का भी विरोध कर रहे हैं। कल से ही छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। छात्र अपनी मांगों के लेकर डटे हुए हैं। आयोग की तरफ से अभ्यर्थियों को कोई आश्वासन नहीं दिया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि अभ्यर्थी रात में मोबाइल की लाइट जलाते दिखाई दिए। और यूपी लोक सेवा आयोग के बाहर विरोध प्रदर्शन जारी रखा। पुलिस ने पूरी सुरक्षा – व्यवस्था की थी। आयोग के बाहर बैरिकेडिंग लगी हुई है। अभ्यर्थियों ने खाली बोतलें पीटते हुए विरोध जताया। जानकारी के लिए बता दें कि यूपी लोक सेवा आयोग के गेट नंबर 2 पर धरना देने का ऐलान भी किया गया था। अभ्यर्थी कह रहे हैं कि जब तक एक दिन की परीक्षा का फैसला नहीं लिया जाता है तब तक आंदोलन जारी रखेंगे। छात्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में 75 जिले हैं।
इस फैसले के बाद…
जानकारी के लिए बता दें कि इसमें 41 जिलों में पीसीएस प्री आयोजित हो रहा है। इससे नॉर्मलाइजेशन आवश्कता नहीं होगी। अभी अभ्यर्थियों को आयोग की तरफ से कोई आश्वासन नहीं दिया गया है। दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके और प्रयागराज में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। यूपीपीएससी ने 5 नवंबर को कहा था कि आरओ-एआरओ) की परीक्षा है। यह परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को होगी। तीन पालियों में आयोजित होगी। प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) परीक्षा है। यह परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को आयोजित होगी।
यह भी पढ़ें : मणिपुर : सुरक्षाबलों ने मार गिराए 11 हथियारबंद कुकी उग्रवादी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप