Uttarakhand: पहली बार आदि कैलाश से होगा योग दिवस का आगाज, CM धामी करेंगे शुभारंभ

Uttarakhand: पहली बार आदि कैलाश से होगा योग दिवस का आगाज, CM धामी करेंगे शुभारंभ
Uttarakhand: इस साल पहली बार उत्तराखंड के आदि कैलाश से योग दिवस का आगाज होगा. 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पार्वती सरोवर के किनारे कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे, जिसको लेकर आयुष विभाग तैयारियों में जुट गया है.
Uttarakhand: 21 जून को 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
वहीं कार्यक्रम के सम्बन्ध में सचिव आयुश डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने जानकारी देते हुए कहा कि, 21 जून को 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आदि कैलाश में मनाया जाएगा. इसके अलावा हर जिले में भी योग दिवस के मौके पर योग कार्यक्रम का आयोजन होगा. आदि कैलाश से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी योग दिवस का शुभारंभ करेंगे. इसके लिए विभाग की ओर से तैयारियां की जा रही हैं.
पहले योग दिवस पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम हल्द्वानी में रखा गया था. लेकिन इस साल आदि कैलाश में पार्वती सरोवर किनारे योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी समेत अन्य लोग अनुलोम-विलोम, प्राणायाम समेत योग की विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास करेंगे.
ये भी पढ़ें- US-India: ICET की बैठक में शामिल होने आज भारत आएंगे अमेरिकी NSA सुलिवन, PM मोदी से करेंगे मुलाकात
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप