Mahashivratri 2023 : काशी विश्वनाथ धाम में जारी होंगे नए प्रबंध

kashi

Share

MahaShivratri2023 :महाशिवरात्रि से पहले काशी विश्वनाथ के गर्भगृह और उसके आसपास की सुरक्षा के प्रबंध में कुछ नए बदलाव किये जायेंगे । केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने प्रशासन और पुलिस के प्रस्ताव पर मंथन के बाद काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा की  मजबूत कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है।

कुछ पुलिस कर्मी दुर्व्यवहार भी करते हैं

जैसा की बतादें महाशिवरात्रि से पहले काशीपुराधिपति के प्रसूतिकागृह और उसके आसपास की सुरक्षा प्रबंध में बदलाव किये जायेंग। पुलिस के मंदिर के अंदर जाने तक और विशेष लोगो को दर्शन-पूजन  करने पर रोक थाम किया जा सकता है यह जिम्मेदारी मंदिर के कर्मचारियों को ही दी गयी है। मंदिर के प्रबंधन के लोग ही भक्तों को एक कतार में गर्भगृह तक लेकर जाएंगे।अभी भक्तों को जांच से होकर निकलना पड़ता है। कुछ पुलिस कर्मी अनुचित व्यवहार भी करते हैं। मंदिर की सुरक्षा के लिए गठित हाई पावर कमेटि इस पर फरवरी के पहले सप्ताह तक मोहर लगाने की आशंका है।

धाम की सुरक्षा कितने चरणों में की जाएगी 

सीआईएसएफ ने सुरक्षा का जो खाका तैयार किया है उसके अनुसार , धाम की सुरक्षा चार चरणों की रहेगी । मुख्य द्वार से भक्तों के बेरोकटोक आने -जाने का प्रबंध किया जाएगा। काशी विश्वनाथ धाम के सभी प्रवेश मार्गों को अत्यधिक स्कैनर और डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से कम किया जाएगा। इसमें भक्तों को अपने सभी सामानों की जांच कराकर मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। मंदिर परिसर में गंगा घाट की सुरक्षा व्यवस्था में जल पुलिस और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) नियुक्त रहेगी। पुलिस कर्मियों को मंदिर परिसर में अलग-अलग जगहों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गयी। मंदिर के सभी पहले द्वार पर भी पुलिस डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर और अत्याधिक जांच यंत्रों के साथ नियुक्त रहेगी। यहां जांच के बाद गर्भगृह के बाहर मंदिर प्रबंधन के कर्मचारी दर्शन पूजन के प्रबंध संभालेंगे। यह भी बता दें कि काशी विश्वनाथ मंदिर की नई सुरक्षा व्यवस्था के लिए गृह मंत्रालय ने सीआईएसएफ को जिम्मेदारी दी गयी है। सीआईएसएफ ने सर्वे और प्रशासन व पुलिस की राये  के मुताबिक़ सुरक्षा की नई कार्ययोजना बनाई है।

ये भी पढ़े:https://hindikhabar.com/national/water-treaty-india-will-stop-the-water-of-pakistan/

मंदिर के अंदर प्रतिबद्ध रहेगा इलेक्ट्रानिक सामान

 ये भी बतादें काशी विश्वनाथ के प्रसूतिकागृह तक पहले की तरह इलेक्ट्रानिक सामानों पर मन्नहि जारी रहेगा। यहां भक्तों के लिए मात्र पूजन के समान के साथ ही निवेश कर पाएंगे। मोबाइल, पेन और इलेक्ट्रानिक सामानों को लेकर बिल्कुल साफ़ मन्ना किया है। इसकी यह वजह है।मुख्य द्वार पर तैनात पुलिस कई बार भक्तों को बाहर सामान रखने को मजबूर कर देती है। मगर, नए आदेश में भक्त सामान के साथ धाम तक आएंगे और यहां बने यात्री सुविधा केंद्र में अपना सामान रख सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *