Maharashtra: अहमदनगर में बड़ा हादसा, बिल्ली को बचाने के लिए बायोगैस चेंबर में कूदे लोग, पांच की मौत

Maharashtra: अहमदनगर में बड़ा हादसा, बिल्ली को बचाने के लिए बायोगैस चेंबर में कूदे लोग, पांच की मौत

Share

Maharashtra: महाराष्ट्र के अहमदनगर के वाडकी गांव से एक बेहद दुखद घटना सामने आ रही है. दरअसल इलाके में मंगलवार देर रात एक बायोगैस चेंबर में एक बिल्ली गिर गई. जिसे बचाने के लिए छह लोग चेंबर में कुद गए. इस दौरान दम घुटने के कारण पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान माणिकराव गोविंद काले (65), संदीप माणिक काले (36), अनिल बापूराव काले (58), विशाल अनिल काले (23) और बाबासाहेब पवार (35) के रूप में हुई है.

दम घुटने से पांच लोगों की मौत

वहीं इस घटना के सम्बन्ध में आसपास के लोगों ने बताया कि बिल्ली को बचाने के लिए गए सभी कुएं की तरह बने चेंबर में फंस गए थे. जिन्हें बचाने के लिए स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. लेकिन तब तक पांच लोगों की मौत हो गई थी. एक अन्य को बचा लिया गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की सूचना पर नेवासे थाने के पुलिस अधिकारी भी मौके पहुंच गए.

Maharashtra: पुलिस अधिकारी ने कही ये बात

पुलिस अधिकारी ने आगे कहा, “यह सभी लोग एक बिल्ली को बचाने के लिए बायोगैस चेंबर में कूद गए थे. एक व्यक्ति जो कमर में रस्सी बांधकर कुएं में घुसा था, वह बच गया और बाद में उसे पुलिस ने बचाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- Amit Shah in Bihar: अमित शाह का बिहार दौरा आज, औरंगाबाद में भरेंगे चुनावी हुंकार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *