शरद पवार ने की आरएसएस की तारीफ, संजय राउत भी हुए मुरीद

Maharashtra : शरद पवार ने की आरएसएस की तारीफ, संजय राउत भी हुए मुरीद
Maharashtra : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का परिणाम कब का आ चुका है लेकिन राजनीतिक बयान अब तक जारी है। राज्य में कथित तौर पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि एनसीपी के दोनों धड़ों का विलय हो सकता है। इस बीच गुरुवार को एनसीपी (शरद चंद्र पवार) ने नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की। वाय बी सेंटर में हुई इस बैठक में शरद पवार ने विधानसभा चुनाव में हार से लेकर कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की। दरअसल चुनाव में शरद पवार की पार्टी बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति बुरी तरह हार गई थी। लेकिन अब शरद पवार ने RSS की तारीफ की है। वहीं संजय राउत ने भी संघ की तारीफों के पुल बांध दिए।
विधानसभा चुनाव में हम गाफिल रह गए- शरद पवार
गुरुवार को हुई पार्टी के दो दिवसीय राज्यस्तरीय शिविर में शरद पवार ने अपनी पार्टी के युवा मोर्चा और महिला मोर्चा को संबोधित करते हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम पर भी बात की। शरद पवार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमें अच्छी जीत मिली लेकिन विधानसभा चुनाव में हम गाफिल (बेखबर) रह गए।
RSS ने चुनाव में जमकर काम किया- शरद पवार
चुनाव में हार की समीक्षा करते हुए शरद पवार ने महाविकास अघाड़ी की हार के लिए RSS को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ने चुनाव में जमकर काम किया। BJP और संघ के मैनेजमेंट की वजह से ही उनको जीत मिली। संगठन की प्लानिंग अच्छी थी। उन्होंने घर-घर जाकर प्रचार किया और हिंदुत्व का मुद्दा पहुंचाया। इसी वजह से महायुति को जीत मिली और महाविकास अघाड़ी जीत नहीं सकी।
संगठन में युवाओं को मौका
एनसीपी (शरद चंद्र पवार) पार्टी की बैठक को संबोधित करते हुए शरद पवार ने आगामी स्थानीय निकाय चुनाव पर भी बात की। शरद पवार ने पार्टी के संगठन में युवाओं को मौका देने पर जोर दिया है। शरद पवार ने स्पष्ट किया कि आने वाले स्थानीय निकाय के चुनाव में आम कार्यकर्ता को मौका दिया जाएगा।
उद्धव ठाकरे भी की RSS की तारीफ
उद्धव ठाकरे की शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, आरएसएस कार्यकर्ता की बूथ लेवल पर की गई मेहनत की वजह से ही बीजेपी को महाराष्ट्र में जीत मिली है। इससे पहले उद्धव ठाकरे ने नए साल के मौके पर देवेंद्र फडणवीस की जमकर तारीफ की थी। अब शरद पवार ने भी संघ की तारीफ की है।
यह भी पढ़ें : ICC Rankings : ICC ने टेस्ट रैंकिग की जारी, जानें क्या हुए बदलाव ?
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप