Syed Mushtaq Ali Trophy : शिवम दुबे और सूर्यकुमार ने लगाई गेंदबाजों की क्लास, खूब लगे छक्के – चौके
Syed Mushtaq Ali Trophy : सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की। मुंबई और सर्विसेस के बीच मुकाबला हुआ। सूर्यकुमार यादव की बात करें तो 46 गेंद में 70 रन बनाए। शिवम दुबे की बात करें तो 71 रन बनाए। पूरी टीम एक तरफ, शिवम दुबे और सूर्यकुमार ने अकेले ही टीम को जीता दिया। इसके साथ ही प्वाइंट टेबल में मुंबई की टीम दूसरे स्थान पर है।
आपको बता दें कि यह मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ। मुंबई ने पहले बैटिंग की और 192 रन बना दिए, जब टीम 60 रन के स्कोर पर पहुंची। 3 विकेट गिरे थे। इसके बाद शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव ने शानदान बैटिंग की। जिसके बतौत एक बेहतरीन स्कोर तक पहुंच पाई। गेंदबाजों की जमकर क्लास लगा दी। इस दौरान नौ चौके और ग्यारह छक्के पड़े। इसका मतलब है कि कुछ ही समय में छक्के – चौके की बरसात हो गई।
4 मैचों में जीत हासिल की
जानकारी के लिए बता दें कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। ग्रुप की बता करें तो ग्रुप e में है। अब तक पांच मैच खेलें हैं। इसमें 4 मैचों में जीत हासिल की है। प्वाइंट टेबल पर आते हैं। टीम दूसरे स्थान पर बनी हुई है। आंध्र प्रदेश नंबर वन पर है। लीग स्टेज मैच की बात करें तो आंध्र प्रदेश से मुकाबला होगा। ऐसा बताया जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव सभी मैच में दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें : डॉ जयतीर्थ राघवेंद्र जोशी बने ब्रह्मोस एयरोस्पेस के नए चीफ
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप