Other Statesराज्य

महाराष्ट्र: नागपुर में मानवता हुई शर्मसार, मां-बाप ने ही अपनी 5 साल की बेटी की काला जादू कर ली जान

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के नागपुर से मानवता को (Maharashtra Crime) शर्मसार करने वाली खबर सामने आई. नागपुर में एक माता-पिता ने बुरी शक्तियों से बचाने के लिए अपनी 5 साल की बेटी पर काला जादू कराया फिर उसे पीट-पीटकर मार डाला. यह घटना बीते दिन शनिवार की है , वहीं पुलिस ने इसकी जानकारी रविवार को दी. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पिता सिद्धार्थ चिमने (45), मां रंजना (42) और चाची प्रिया बंसोड़ (32) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया की आरोपी पिता youtube पर स्थानीय न्यूज चैनल चलाता है.

पुलिस अधिकारी ने बताया की (Maharashtra Crime) आरोपी पिछले महीने गुरु पूर्णिमा के मौके पर अपनी पत्नी और 5 और 16 साल की दो बेटियों के साथ तकलघाट इलाके में एक दरगाह गया था. वहां से वापस आने के बाद उसे अपनी छोटी बेटी के व्यव्हार में कुछ बदलाव महसूस हुआ. पिता का मानना था कि बच्ची पर ‘‘कुछ बुरी शक्तियों का साया’’ है और उसने उन्हें दूर भगाने के लिए ‘काला जादू’ करने का फैसला किया गया.

बच्ची के माता-पिता और उसकी चाची ने बच्ची पर काला जादू किया फिर उसे फोन में भी रिकार्ड भी किया. वीडियो में वे सभी बच्ची से सवाल भी कर रहे शे जिसे बच्ची नहीं समझ पाई. फिर सभी ने मिलकर बच्ची को इतना मारा की वह बेहोश होकर गिर गई. सभी उसे पहले दरगाह लेकर गए. इसके बाद उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराकर भाग गए. अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड को तीनों पर शक हुआ तो उसने उनकी कार की फोटो क्लिक कर ली. अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया और पुलिस को सूचना दी.

बता दें कि, सिक्योरिटी गार्ड ने कार की जो फोटो क्लिक की, उसके आधार पर गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर से आरोपियों की पहचान की गई और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

Related Articles

Back to top button