संजय राउत ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, पार्टी छोड़ने वाले नेताओं को सुनाई खरी…

Maharashtra
Maharashtra : शिवसेना-यूबीटी के राज्यसभा सांसद ने कहा कि एक दिन ऐसा आएगा जब एकनाथ शिंदे की पार्टी से एक भी विधायक नहीं चुना जाएगा।
राज्यसभा सांसद संजय राउत ने पार्टी छोड़ने वाले नेताओं को खरी-खोटी सुनाई है। साथ ही संजय राउत ने केंद्र सरकार को कई मुद्दों पर घेरा है। राज्यसभा सांसद संजय राउत न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक भारत में अमेरिकी सैन्य विमानों का उतरना और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
नुकसान बालासाहेब ठाकरे को पहुंचाया
पार्टी छोड़ने वाले नेताओं पर संजय राउत ने कहा जो जा रहे हैं। उन्हें जाने दो सत्ता और पैसे का दबाव है कुछ लोगों पर पुरानी केसें निकाली जा रही हैं जिनमें लड़ने की इच्छाशक्ति नहीं है वे जा रहे हैं। मुर्दा लोगों को रखकर क्या करना? एक दिन आएगा जब एकनाथ शिंदे की पार्टी से एक भी विधायक नहीं चुना जाएगा। साल 2029 में तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी। तब बीजेपी और शिंदे साथ नहीं होंगे। शिंदे का एक गुट कोंकण के एक नेता के साथ जाएगा एकनाथ शिंदे ने सबसे अधिक नुकसान बालासाहेब ठाकरे को पहुंचाया है।
150 करोड़ रुपये का घोटाला
राज्यसभा सांसद संजय राउत ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक में कथित घोटाले के बारे में कहा न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक एक बहुत प्रतिष्ठित और बड़ा बैंक है। मेरा मानना है कि यह एक अनुसूचित बैंक है। बीजेपी के लोगों ने इस बैंक पर कब्जा कर लिया है और उन्होंने अपने ही लोगों को गलत तरीकों से कर्ज दिया है। उन्होंने बैंक को लूटा है और मेरे अनुमान से यह 150 करोड़ रुपये का घोटाला है।
अफगानिस्तान के बाद भारत दूसरा देश
अमेरिकी विमान अमृतसर में उतरने को लेकर संजय राउत ने कहा अफगानिस्तान के बाद भारत दूसरा देश है जहां अमेरिकी सैन्य विमान उतरेंगे। बीजेपी क्या कर रही है? बीजेपी इससे अपमानित महसूस नहीं करते क्या सिख भाइयों की पगड़ियां उतार दी गईं और लोगों को हथकड़ियां लगाई गईं। पीएम मोदी यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध रोक सकते हैं लेकिन अमेरिका ने हमारे भारतीयों के पैरों में बेड़ियां डाल दी। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी 56 इंच का सीना लेकर अमेरिका क्या करने गए थे?
यह भी पढ़ें : डीएम ने सीडीओ संग किया ‘प्रोजेक्ट नंदा-सुनंदा’ का शुभारंभ, 7 बेटियों को दिया 2,44,731 रुपए का चेक
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप