Maharashtra : बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर संजय राउत ने शिंदे सरकार पर साधा निशाना, कहा – ‘हिम्मत है तो आरोपियों का…’

Maharashtra : बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई। जिसके बाद नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी पर ही संजय राउत ने शिंदे सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हिम्मत है तो आरोपियों का एनकाउंटर करें। आगे कहा कि जनता को यह बताने की जरूरत नहीं है कि यह पैसा किसके पास जाता है, किस पार्टी को इससे फायदा होता है। यह गुजरात से आने वाले केंद्रीय गृह मंत्री के लिए एक चुनौती है।
संजय राउत ने कहा कि इस सरकार को अंडरवर्ल्ड का भी समर्थन प्राप्त है और ये अंडरवर्ल्ड गुजरात से चलाया जा रहा है. आज गुजरात में 5,000 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई हैं. इसका मतलब है कि देश में 50,000 करोड़ रुपये की ड्रग्स पहले ही वितरित की जा चुकी हैं. जनता को यह बताने की जरूरत नहीं है कि यह पैसा किसके पास जाता है, किस पार्टी को इससे फायदा होता है और कौन इस पैसे का इस्तेमाल चुनाव लड़ने के लिए कर रहा है।
संजय राउत ने कहा कि गुजरात की साबरमती जेल में बंद और गुजरात एटीएस की हिरासत में एक गैंगस्टर बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेता है. यह गुजरात से आने वाले केंद्रीय गृह मंत्री के लिए एक चुनौती है. अजित पवार को अमित शाह का इस्तीफा मांगना चाहिए. उन्होंने (सीएम शिंदे) अक्षय शिंदे (बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी) को गोली मारकर खुद को सिंघम घोषित कर दिया।
बाबा सिद्दीकी की हत्या
जानकारी के लिए बता दें कि बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दरअसल जैसे ही मुंबई में शाम हुई। गोलियों की आवाज से पूरा बांद्रा गूंज उठा। दशहरा का त्योहार था। लोग दशहरा मना रहे थे। बाबा सिद्दीकी शाम को दफ्तर में मौजूद थे। 9 :30 के आस – पास वह दफ्तर से निकलते हैं। तीन शूटरों ने बाबा सिद्दीकी पर गोली चला दी। 6 राउंड फायरिंग की गई। मुंबई पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची।
इस मामले में दो शूटरों को गिरफ्तार किया गया है। तीसरा फरार है। ऐसा बताया जा रहा है कि एक शूटर यूपी का है। दूसरा हरियाणा का बताया जा रहा है।
Mainpuri News: प्रधानमंत्री सोलर योजना पंप लगाने के नाम पर ठगी करने वाले पांच ठग गिरफ्तार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप