बजट पर संजय राउत ने दी प्रतिक्रिया, कहा- बीजेपी सरकार का बजट हमेशा चुनाव के…

Maharashtra
Maharashtra : संजय राउत ने बजट को लेकर कहा कि बीजेपी सरकार का बजट हमेशा चुनाव के लिए ही होता है। चुनाव के कारण बजट का झुकाव एक राज्य की ओर है।
राज्यसभा सांसद संजय राउत ने आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह चुनावी बजट है। मीडिया से बातचीत में संजय राउत ने कहा कि यह देश का बजट नहीं बल्कि चुनाव का बजट है। अभी बिहार में चुनाव है तो सारा बजट का झुकाव बिहार कि तरफ है।
एकनाथ शिंदे की जरूरत नहीं
संजय राउत ने कहा मोदी सरकार का हर बजट जो होता है वह चुनाव के लिए होता है। चाहे राज्य का विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा चुनाव हर बजट एक इलेक्शन पैकेज होता है। बिहार में चुनाव है तो बजट का ज्यादा हिस्सा बिहार को जाएगा। सांसद संजय राउत ने दावा किया कि बीजेपी को अब एकनाथ शिंदे की जरूरत नहीं है।
खर्च लगातार बढ़ रहा था
राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भले ही बजट को इलेक्शन पैकेज करार दिया है लेकिन शिवसेना-यूबीटी की एक सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इनकम टैक्स को लेकर लिए गए फैसले पर कहा कि वह इसका स्वागत करती हैं। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि मध्यम वर्ग दस साल से मांग कर रही थी कि उन्हें राहत दी जाए और आज उनकी सुनवाई हुई है। प्रियंका चतुर्वेदी ने यहां तक कहा कि यह 240 का पावर है कि अहंकारी सरकार को मजबूर कर दिया कि लोगों की आवाज सुनी जाए लोगों की आय बढ़ नहीं रही थी लेकिन खर्च लगातार बढ़ रहा था।
कई तरह की घोषणाएं की गई
बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस बजट में बिहार को लेकर कई तरह की घोषणाएं की गई हैं चाहे मखाना बोर्ड बनाने की बात हो या फिर नया ग्रीन एयरफील्ड बनाने की बात या फिर फूड प्रोसेसिंग इंस्टिट्यूट स्थापित करने का वादा इसके अलावा पटना आईआईटी के विस्तार की भी घोषणा की गई है। बता दे कि इस बजट में बिहार का नाम बार-बार आने पर विपक्ष इसे चुनाव से जोड़कर देख रहा है।
यह भी पढ़ें : कैबिनेट मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने ग्रामीण ओलंपिक का किया उद्घाटन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप