सीएम ने मंत्रियों को बयानों में संयम बरतने के दिए निर्देश, समाज में सौहार्द बनाए रखने की अपील

समाज में सौहार्द बनाए रखने की अपील
Maharashtra News : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंत्रियों को बयानों में संयम बरतने और समाज में सौहार्द बनाए रखने की सलाह दी। साथ ही सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अटल बिहारी वाजपेयी के (राजधर्म) का भी जिक्र किया।
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों को समाज में सौहार्द बनाए रखने की सलाह दी है। सीएम ने कहा कि मंत्रियों को अपने बयानों में संयम बरतना चाहिए ताकि समाज में किसी तरह का रोष न फैले। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने यह बात एनसीपी-एसपी के वरिष्ठ नेता जयंत पाटील की तरफ से 19 मार्च को आयोजित (लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2025) के अवसर पर लिए गए साक्षात्कार में कही।
संविधान के प्रति निष्ठावान रहने का आह्वान
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की ‘राजधर्म’ की सीख की याद दिलाते हुए मंत्रियों से अपनी व्यक्तिगत राय और पसंद-नापसंद से ऊपर उठकर संविधान के प्रति निष्ठावान रहने का आह्वान भी किया।
विवादास्पद बयान के बाद आई
सीएम की यह टिप्पणी औरंगजेब विवाद के बाद नागपुर में हुई हिंसा और मंत्री नितेश राणे के विवादास्पद बयान के बाद आई है। हालांकि सीएम ने अपने बयान में किसी का नाम नहीं लिया।
किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय न करें
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा एक मंत्री के तौर पर हमें अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि राजधर्म का पालन करना आवश्यक है। हमें अपने पद की गरिमा बनाए रखते हुए संविधान के मुताबिक काम करना चाहिए। हमें अपनी व्यक्तिगत राय पसंद-नापसंद को अलग रखना होता है। हमने संविधान की शपथ ली है और संविधान ने हम पर यह जिम्मेदारी डाली है कि हम किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय न करें।
संयम बरतने की जरूरत है
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा मंत्रियों को बोलते समय संयम बरतना चाहिए और ध्यान रखना चाहिए कि उनकी बातों से समाज में कहीं भी वैमनस्य पैदा न हो। कई बार युवा मंत्री कुछ ऐसी बातें कर देते हैं। मैं ऐसे मौकों पर उनसे बात करता हूं और उन्हें बताता हूं कि आप मंत्री हैं और आपको संयम बरतने की जरूरत है।
न्याय करने के लिए प्रतिबद्ध
साक्षात्कार के दौरान जयंत पाटील ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से कुछ मंत्रियों की तरफ से विशेष समुदाय के खिलाफ दिए गए बयानों पर सवाल किया था। इस पर सीएम ने साफ किया कि सरकार सभी वर्गों के साथ न्याय करने के लिए प्रतिबद्ध है।
बता दें कि इससे पहले विपक्ष ने बीजेपी मंत्री नितेश राणे के हालिया बयान को लेकर राज्य विधानमंडल परिसर में नितेश राणे के खिलाफ प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें : अल्फाबेट की अब तक की सबसे बड़ी डील, स्टार्टअप Wiz को 32 अरब डॉलर में खरीदेगा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप