यूपी सरकार की मंत्री ने कहा , ‘टमाटर महंगा है तो खाना छोड़ दें…गमले में उगा लें

Share

देश भर में टमाटर की कीमतें लगातार आसमान छु रही हैं और एक किलो टमाटर अभी भी ₹120 से ऊपर है। ऐसे में यूपी की योगी सरकार में मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने महंगाई को लेकर विवादित बयान दिया है। उनसे जब टमाटर की कीमत को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने ने कहा कि पहली बात तो हम ये कहेंगे कि टमाटर गमले में उगा लीजिए। बहुत सारी चीजें महंगी हैं, तो खाना छोड़ दीजिए…अपने आप सस्ती हो जाएगी।  इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसपर यूपी कांग्रेस ने वीडियो ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने लिखा है कि बाबा के सरकार की मंत्री प्रतिभा शुक्ला कह रही हैं, ‘जो चीजें महंगी हैं। उन्हें खाना छोड़ दीजिए’ यानी सरकार का फरमान आ गया कि ‘भूखों मरना है तो मरिये! मगर, महंगाई से समझौता नहीं किया जा सकता.’।

इसी के साथ उन्होंने कहा कि हमारे यहां एक पोषण वाटिका बनाई गई है। पूरे गांव की महिलाएं अपने गांव में जहां कूड़ा इक्कट्ठा करते हैं। वहां कूड़ा इक्कट्ठा नहीं करके पोषण वाटिका का रूप दिया गया है। यहां सब्जियां उगाई हैं, छोटी से वाटिका बनाई है, जहां सब्जी लेने जा सकते हैं। यहां टमाटर भी उगा सकते हैं।

आपको बतादें महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला हरदोई में पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची थीं। बता दें कि एक ओर देशभर में टमाटर समेत अन्य सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं। आसमान छूती महंगाई ने लोगों का बजट बिगाड़कर रख डाला है। वहीं, मंत्री के ऐसे बयान ने लोगों का गुस्सा बढ़ाया है।

ये भी पढ़ें: ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे शुरू, परिसर में दाखिल हुई 30 लोगों की ASI टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *