Maharashtra News: चुनाव रिजल्ट के बाद राज ठाकरे को लग सकता है बड़ा झटका, MNS की मान्यता होगी रद्द! जानें वजह

Maharashtra News

Maharashtra News

Share

Maharashtra News: महाराष्ट्र चुनाव में एक भी सीट नहीं जीतने वाली मनसे को बड़ा झटका लग सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग राज ठाकरे की पार्टी मनसे की मान्यता रद्द कर सकता है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीतने वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को बड़ा झटका लग सकता है। सूत्रों के अनुसार, चुनाव आयोग राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस की मान्यता रद्द कर सकता है। जानकारी के अनुसार, विधानसभा चुनावों में कम से कम एक विधानसभा सीट या मतदान का 8 प्रतिशत वोट शेयर न मिलने पर मान्यता जा सकती है।

राज ठाकरे ने अपने घर पर आज पार्टी के नेताओं की आत्मचिंतन बैठक बुलाई है। चुनाव में खराब प्रदर्शन और आगे की रणनीति की चर्चा हो सकती है। आज 11 बजे दादर में बैठक होगी।

8 प्रतिशत वोट मिलना जरूरी

बता दें कि किसी भी राज्य में विधानसभा चुनावों में किसी भी क्षेत्रीय पार्टी को कम से कम एक सीट या मतदान का 8 प्रतिशत वोट मिलना जरूरी होता है। ऐसा न होने पर मान्यता जा सकती है। चुनाव परिणाम को देखें तो मनसे ने 125 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन वो एक भी सीट नहीं जीत पाई। यहीं नहीं राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को भी चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार राज ठाकरे की पार्टी को सिर्फ 1.55 प्रतिशत वोट मिले हैं। पार्टी को 125 सीटों पर कुल 1,002,557 वोट ही मिले है। ऐसे में अगर चुनाव आयोग पार्टी की मान्यता को रद्द करता है तो ये राज ठाकरे के लिए बहुत बड़ा झटका होगा।

विधानसभा चुनाव में हालत खराब

वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को बड़ी जीत मिली है। महायुति ने 288 में से 230 सीटों पर जीत दर्ज की है। बीजेपी 132, शिवसेना 57 और एनसीपी 41 सीटों पर जीतने में कामयाब रही है। इसके अलावा लोकसभा चुनाव में अच्छी खासी सीटें जीतने वाली महाविकास अघाड़ी की भी विधानसभा चुनाव में हालत खराब दिखाई दी। महाविकास अघाड़ी गठबंधन महज 49 सीटों पर सिमटकर रह गया। कांग्रेस 16 सीटें, शिवसेना यूबीटी 20 सीटें और एनसीपी सिर्फ दस सीटें ही जीत पाई।

यह भी पढ़ें : Punjab : किसानों को दिल्ली में प्रवेश से रोकने के बजाय केंद्र सरकार को उनके मुद्दे हल करने चाहिए : CM भगवंत सिंह मान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *