Maharashtra : भगवान राम के साथ मेरी पार्टी का संबंध काफी पुराना और भावनात्मक : संजय राउत

Maharashtra : शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा कि भगवान राम के साथ उनकी पार्टी का संबंध काफी पुराना और भावनात्मक है। उन्होंने दावा किया कि अगर उनकी पार्टी अयोध्या में नहीं होती, तो मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा संभव नहीं हो पाती। राज्यसभा सदस्य संजय राउत पार्टी के एक सम्मेलन में बोल रहे थे।
संजय राउत ने क्या कहा?
राउत ने कहा कि भगवान राम से हमारा बहुत पुराना नाता है। भगवान राम के साथ शिवसेना का भावनात्मक रूप से बहुत गहरा नाता है। यह किसी व्यक्ति या पार्टी का नहीं है। अगर किसी का भगवान राम के साथ सबसे पुराना नाता है, तो वह शिवसेना है। राउत ने दावा किया कि अगर शिवसेना वहां नहीं होती तो भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा नहीं होती। शिवसेना के बाघों ने साहस दिखाया। जिसकी वजह से आज प्रधानमंत्री भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कर सकी।
शिवसेना (यूबीटी) बाबरी मस्जिद को गिराने का श्रेय ले रही है
पीएम की मौजूदगी में अयोध्या में रामलला की नई मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। शिवसेना (यूबीटी) और महाराष्ट्र बीजेपी के बीच राम जन्मभूमि आंदोलन में योगदान को लेकर जुबानी जंग चल रही है। महाराष्ट्र बीजेपी ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, विधायक आदित्य ठाकरे और संजय राउत पर आंदोलन में उनके योगदान को लेकर हमला बोला है। वहीं, शिवसेना (यूबीटी) बाबरी मस्जिद को गिराने का श्रेय ले रही है।
जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं
महाराष्ट्र (Maharashtra) के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं। जिन लोगों ने राम मंदिर का विरोध किया। उन्हें रामलला का नाम लेने का अधिकार नहीं है। पीएम मोदी ने बालासाहेब ठाकरे और भगवान राम के करोड़ों भक्तों के सपनों को पूरा किया। कल एक ऐतिहासिक दिन था।
यह भी पढ़ें – Viral Video: रामलला की झपकती पलकों ने मोहा भक्तों का मन
Follow Us On : https://twitter.com/HindiKhabar