अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती

Maharashtra
Maharashtra : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को लेकर बड़ी खबर आ रही है। एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ है, जिसमें वह घायल हो गए हैं। फिलहाल एक्टर को लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि देर रात उनके घर पर चोर ने कथित तौर पर उन पर चाकू से हमला कर दिया। यह घटना गुरुवार को सुबह करीब 2:30 बजे हुई जब अभिनेता अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपने घर में सो रहे थे।
इस मामले की जांच कर रही है
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बीती रात चाकू से हमला हुआ। हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर इतनी बड़ी घटना कैसे हो गई। वहीं पुलिस ने बताया कि कल देर रात एक अज्ञात व्यक्ति अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुस आया और घर में काम करने वाली नौकरानी से बहस करने लगा। जब अभिनेता ने बीच-बचाव कर उस व्यक्ति को शांत करने की कोशिश की तो उसने सैफ अली खान पर हमला कर दिया और उन्हें घायल कर दिया पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया
मिली जानकारी के मुताबिक, लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया की एक्टर सैफ अली खान पर उनके घर में एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया। एक्टर को सुबह 3:30 बजे लीलावती लाया गया। सैफ को कुल छह चोटें आई हैं, जिनमें से दो गहरी हैं। एक चोट उनकी रीढ़ के पास है। हम उनका ऑपरेशन कर रहे हैं। सर्जरी होने के बाद ही हमें पता चलेगा कि उन्हें कितना नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें : CM नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा के अतिथिशाला का किया उद्घाटन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप