लगता है कि अजित पवार ने आंख चेक करने का नया धंधा शुरू कर दिया है : नारायण राणे

बीजेपी सांसद नारायण राणे और एनसीपी नेता अजित पवार
Maharashtra : महाराष्ट्र की राजनीति दिलचस्प मोड़ ले रही है। सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में अब बयानबाजी तेज होती जा रही है। डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार के “मुस्लिम भाइयों को आंख दिखाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा” वाले बयान पर बीजेपी सांसद नारायण राणे ने पलटवार किया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “लगता है कि अजित पवार ने आंख चेक करने का नया धंधा शुरू कर दिया है।”
अजित पवार का बयान: “किसी को भी आंख दिखाने नहीं देंगे”
शुक्रवार को मुंबई में एनसीपी (अजित पवार गुट) द्वारा इस्लाम जिमखाना में आयोजित इफ्तार पार्टी के दौरान अजित पवार ने मुस्लिम समुदाय को आश्वासन दिया कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, “अगर कोई मुस्लिम भाइयों को आंख दिखाने की कोशिश करेगा, दो समुदायों के बीच तनाव भड़काने का प्रयास करेगा या कानून को अपने हाथ में लेने की हिम्मत करेगा, तो उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।”
इस इफ्तार कार्यक्रम में एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल पटेल, सुनील तटकरे, छगन भुजबल, नवाब मलिक और सना मलिक सहित कई बड़े नेता शामिल हुए। भारी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे।
नारायण राणे का पलटवार: “अजित पवार ने नया धंधा शुरू किया है?”
अजित पवार के इस बयान को लेकर जब बीजेपी सांसद नारायण राणे से प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा,
“लगता है कि अजित पवार ने आंख चेक करने का नया धंधा शुरू कर दिया है।”
इसके साथ ही, बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा द्वारा सांसदों को फिटनेस पर ध्यान देने की सलाह पर भी राणे ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “मेरी उम्र 65 साल से ज़्यादा है, लेकिन मैं फिट हूं। मेरा वजन नहीं बढ़ा है, मैं डायट पर ध्यान देता हूं और ज़्यादा ऑयली खाना नहीं खाता।”
नागपुर हिंसा पर राणे की प्रतिक्रिया
नागपुर में हुई हालिया हिंसा पर बोलते हुए नारायण राणे ने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जो भी दोषी होगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नितेश राणे के बयान पर भी गरमाई सियासत
गौरतलब है कि हाल ही में अजित पवार ने अपने कैबिनेट सहयोगी नितेश राणे द्वारा मुसलमानों को लेकर दिए गए बयान को “भ्रामक” करार दिया था। नितेश राणे ने कहा था कि “मुसलमान छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना का हिस्सा नहीं थे।”
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अजित पवार ने कहा था, “नेताओं को अपने सार्वजनिक बयानों में संयम रखना चाहिए और यह ध्यान रखना चाहिए कि उनके शब्दों से सांप्रदायिक तनाव न फैले।”
महाराष्ट्र की राजनीति में बढ़ता तनाव
अजित पवार और नारायण राणे के बीच जुबानी जंग से साफ है कि महाराष्ट्र में राजनीतिक तापमान लगातार बढ़ रहा है। महायुति के सहयोगी दलों के बीच मतभेद खुलकर सामने आ रहे हैं। आने वाले दिनों में इस राजनीतिक उठापटक के और तेज होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : आज से शुरू हो रहा IPL 2025 का महाकुंभ, KKR और RCB के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप