
Mahakumbh : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रयागराज महाकुंभ में जलवायु सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ आस्था का महापर्व है, जिसमें लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से आकर त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए उत्साहित रहते हैं। ऐसे में सभी की जिम्मेदारी बनती है कि वो अपना योगदान दें।
सीएम योगी ने कहा कि मनुष्य ही सृष्टि का एकमात्र जीव नहीं है। जीव-जंतुओं का जीवन चक्र मनुष्य के साथ जुड़ा हुआ है। अगर उनका अस्तित्व सुरक्षित रहेगा, तभी मानव जीवन भी सुरक्षित रहेगा। हमें प्रलय का इंतजार नहीं करना चाहिए, बल्कि अभी से धरती को हरा-भरा बनाने के प्रयास शुरू करने होंगे।
पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में मदद मिली : CM योगी
सीएम योगी ने कहा कि नदियां धरती की धमनियां हैं। अगर शरीर की धमनियां सूख जाएं या बंद हो जाएं, तो शरीर काम करना बंद कर देगा। अगर नदियां सूख जाएंगी या प्रदूषित हो जाएंगी, तो हमारी धरती भी बीमार हो जाएगी। पिछले 8 वर्षों में उत्तर प्रदेश सरकार ने 210 करोड़ से अधिक पौधे लगाए हैं, जिससे पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में मदद मिली है। साथ ही डीजल से चलने वाली बसों की जगह इलेक्ट्रिक बसों को प्राथमिकता दी जा रही है।
सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश की उन नदियों को पुनर्जीवित करने का कार्य किया है, जो पूरी तरह सूख चुकी थीं। संगम क्षेत्र का विस्तार किया गया और नदियों को चैनलाइज किया गया ताकि उनमें जल प्रवाह बना रहे। आज संगम में हर समय 10000 से 11000 क्यूसेक जल बना रहता है, जिससे श्रद्धालु आसानी से पवित्र स्नान कर पा रहे हैं। मौनी अमावस्या पर जितनी भीड़ पहले एक दिन में होती थी, अब उतनी भीड़ हर दिन संगम में स्नान कर रही है।
यह भी पढ़ें : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ की घटना पर लालू यादव के बयान पर JDU ने किया पलटवार, कहा- ये समय राजनीति…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप