Uttar Pradeshधर्मबड़ी ख़बर

महाशिवरात्रि पर्व के साथ आज महाकुंभ का होगा समापन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, सीएम योगी सुबह से कर रहे मॉनीटरिंग

Mahakumbh 2025 : महाशिवरात्रि अमृत स्नान के साथ ही बुधवार को महाकुंभ 2025 का समापन होना है। जिस वजह से संगम में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती जा रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री ने महाशिवरात्रि स्नान पर्व के इस महत्वपूर्ण आयोजन की सुरक्षा और व्यवस्था के संदर्भ में पूरी स्थिति का जायजा लिया।

बता दें कि आज महाशिवरात्रि का पावन अवसर है, जिस वजह से प्रयागराज में लगे महाकुंभ में श्रद्धालुओं की कतार देखने को मिल रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह ही गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर स्थित कंट्रोल रूम में पहुंच गए और टीवी पर स्नान पर्व की लाइव फीड पर मॉनीटरिंग करते रहे। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि स्नान के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई भी असुविधा न हो और सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाएं। वह टीवी पर महाकुंभी नगर समेत समस्त प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़, प्रशासनिक व्यवस्थाओं और सुविधाओं की लाइव फीड देखते रहे।

45 दिनों में 64.77 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई

गौरतलब है कि महाकुंभ का आज महाशिवरात्रि पर अंतिम अमृत स्नान बाकी है। इस पावन पर्व पर सुबह 10 बजे तक 81 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया है। अब तक बीते 45 दिनों में संगम में कुल 64.77 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई है।

जिलाधिकारी ने तैयारियों की जानकारी दी

प्रयागराज के जिलाधिकारी रवींद्र मांदड़ ने महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियों के बारे में बताया, उन्होंने कहा महाशिवरात्रि को लेकर हमारी पूरी तैयारी है। सभी शिवालयों में स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां की गई हैं।

आपको बताते चलें कि महाकुंभ के महाशिवरात्रि स्नान पर बेहतर ट्रैफिक के लिए 6 और आईपीएस अफसरों को प्रयागराज भेजा गया है। पहले से ही 40 से ज्यादा आईपीएस अफसरों की ड्यूटी वहां लगाई गई है। प्रयागराज डीएम ने बताया, “सभी स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं को सकुशल स्नान कराने की तैयारी है।

स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 65 करोड़ से अधिक पहुंच सकती है

सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक, 26 फरवरी को शिवरात्रि के अंतिम स्नान पर्व तक गंगा और संगम में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 65 करोड़ से भी ऊपर पहुंच सकती है। वहीं श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मेला क्षेत्र आज शाम 4:00 से नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। जबकि कमिश्नरेट प्रयागराज शाम 6:00 बजे से नो व्हीकल जोन होगा।

श्रद्धालुओं से की गई अपील

वहीं श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि अपने नजदीकी स्नान घाटों पर डुबकी लगाएं। दक्षिणी झूंसी से आने वाली श्रद्धालु ऐरावत घाट पर स्नान करें। आज सुबह 10:00 बजे तक 50.76 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है। श्रद्धालुओं के महाकुंभ पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है।

यह भी पढ़ें : महाशिवरात्रि पर पीएम मोदी, सीएम योगी समेत कई नेताओं और मंत्रियों ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button