CM पुष्कर सिंह धामी ने महाकुंभ में लगाई डुबकी, परिवार के अन्य सदस्य भी रहें मौजूद

Mahakumbh
Mahakumbh 2025 : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रयागराज के महाकुंभ में डुबकी लगाई। इस दौरान सीएम के साथ पत्नी मां और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।
पूरे देश की नजर प्रयागराज महाकुंभ पर है। 144 साल बाद लगने वाले महाकुंभ में देश-दुनिया से लोग आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मां पत्नी और बेटे के साथ महाकुंभ में डुबकी लगाई।
स्नान की तस्वीर भी शेयर की
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने संगम में स्नान की जानकारी खुद दी है। सीएम ने इसे लेकर एक्स पर एक पोस्ट भी किया है। जिसमें उन्होंने मां,पत्नी और बेटे के साथ स्नान की तस्वीर भी शेयर की है।
महाकुंभ में हर दिन आस्था का जनसैलाब उमड़ रहा है। प्रयागराज महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। इस समय स्थित यह है कि पूरा शहर जाम हो गया हैं। प्रयागराज से लगने वाले मध्य प्रदेश के कई जिलों के अलावा फतेहपुर जौनपुर भदोही मिर्जापुर और बनारस में भी जाम लगा हुआ है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी का सम्मान किया
बता दें कि उत्तराखंड यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बना है। यूसीसी लागू होने के बाद पहली बार सीएम पुष्कर सिंह धामी महाकुंभ आएं। महाकुंभ में साधु संतों ने यूसीसी लागू करने पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का सम्मान किया। इस कार्यक्रम में सभी साधु संतों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को यूसीसी लागू करने पर उनका स्वागत किया और उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़ें : बेंगलुरु में मेट्रो के किराए में हुई बढ़ोतरी, पीक और नॉन-पीक आवर्स पर अलग-अलग फेयर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप