Advertisement

दुबई में हुए अरेबियन ट्रैवल मार्ट में मध्यप्रदेश पर्यटन ने की सहभागिता

Share
Advertisement

मध्यप्रदेश में अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करने एवं प्रदेश की पर्यटन संभावनाओं को प्रचारित करने के उद्देश्य से मप्र टूरिज्म बोर्ड द्वारा दुबई में 1-4 मई तक आयोजित हुए अरेबियन ट्रेवल मार्ट (एटीएम) में भागीदारी की। एटीएम, दुबई 2023 में, मध्य प्रदेश द्वारा पर्यटन से जुड़ी अपनी विविधता का प्रदर्शन किया। दुनियाभर से आए ट्रेवल एजेंट्स, टूर ऑपरेटर्स एवं पर्यटन से जुड़े हितधारकों को प्रदेश की विविध वन्यजीव, वास्तुकला, इतिहास, शिल्प-कला, कल्याण और आध्यात्मिक पर्यटन के अलावा ग्रामीण और कृषि पर्यटन परियोजनाओं की जानकारी दी गई।

Advertisement

मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम (एमपीएसटीडीसी) द्वारा अपने होटलों और रिसॉर्ट्स की अपनी श्रृंखला पेश की, साथ ही परोसे जा रहे स्वादिष्ट स्थानीय व्यंजनों के बारे में जागरूक किया। एटीएम दुबई मध्य पूर्व देशों के पर्यटकों के लिए एक महत्वपूर्ण संभावित स्रोत बाजार है और इसमें भागीदारी से अमीराती और अन्य जीसीसी टूर ऑपरेटरों के साथ मिलकर मप्र में आगंतुकों की संख्या में वृद्धि होगी। एयर इंडिया, अमीरात, एयर अरेबिया, जेट एयरवेज, एतिहाद और कतर एयरवेज सहित विभिन्न एयरलाइनों से वर्तमान में हर दिन दुबई से भारत के लिए 25 से अधिक उड़ानें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *