JIO ने बढ़ाई कीमतें, अब मोबाइल रीचार्ज करना हो जाएगा महंगा

Revise Rate of JIO Sim Recharge
Revise Rate of JIO Sim Recharge: स्पेक्ट्रम बिक्री के बाद अब टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान में बदलाव करना शुरू कर दिया है. सीधे शब्दों में कहें तो टैरिफ प्लान महंगे होना शुरू हो गए हैं. अब जियो टेलीकॉम ने टैरिफ के रेट की नई सूची जारी कर दी है. हालांकि यह आगामी तीन जुलाई से लागू होगी. इस सूची में दो ऐसे प्लान नदारद हैं जिसे अब तक यूजर्स वैल्यू फॉर मनी मानते थे. ये दोनों प्लान अनलिमिटेड वॉयस कालिंग, अनलिमिटेड 5G डेटा और अन्य वेनिफिट्स वाले थे.
जियो ने अपने रिचार्ज प्लान्स के रेट बढ़ा दिए हैं. वहीं यूजर्स के लिए किफायती दो पुराने प्लान्स बंद कर दिए हैं. यह नए प्लान्स तीन जुलाई से लागू होंगे. बताया गया कि कंपनी अगर अपने दोनों किफायती प्लान्स को चालू रखती तो उसे आगे बड़ा घाटा हो सकता था. कहा जा रहा है कि कंपनी रिवाइस रेट के साथ इन प्लान्स दो दोबारा अपने पोर्टफोलियो में शामिल करेगी. यह प्लान अभी तक 395 और 1559 कीमत में मिलते थे.
395 वाले प्लान में 84 दिनों की और 1559 वाले प्लान में 366 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी. नई लिस्ट में ये प्लान्स बढ़ी कीमत के साथ मिलेंगे. 1559 वाला प्लान 1899 में मिलेगा. वहीं 395 वाला प्लान 479 में मिलेगा.
वहीं तीन जुलाई से 155 वाला प्लान 189 का, 209 वाला प्लान 249 का, 239 वाला प्लान 299 का, 349 वाला प्लान 399 का, 399 वाला प्लान 449 का कर दिया गया है. इसी तरह अन्य प्लान के रेट में भी इजाफा किया गया है.
उम्मीद जताई जा रही है कि अन्य टेलीकॉम कंपनियां भी अपने प्लान के रेट में इजाफा कर सकती हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले ही स्पेक्ट्रम की नीलामी हुई थी. इसे खरीदने में कंपनियों ने 11,340 करोड़ रुपये खर्च किए थे.
यह भी पढ़ें : 7 वर्षों में 70 पेपर लीक, करोड़ों युवाओं से विश्वासघात : मल्लिकार्जुन खरगे
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप