नई एमएसएमई नीति से प्रदेश के औद्योगीकरण की राह हुई आसान : सीएम

Madhya Pradesh : नई एमएसएमई नीति से प्रदेश के औद्योगीकरण की राह हुई आसान : सीएम
Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समग्र विकास के दृष्टिगत प्रदेश को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए ‘मध्य प्रदेश एमएसएमई विकास नीति-2025’ के क्रियान्वयन को मंजूरी दी।
मध्य प्रदेश एमएसएमई विकास नीति-2025 में निवेश पर 40% तक की सहायता नए उद्योगों में नवकरणीय ऊर्जा को प्रोत्साहन अनुसूचित जाति/जनजाति महिला उद्यमी इकाई को 48% की सहायता और पिछड़े विकास खण्डों में 1.3 गुना सहायता का प्रावधान किया गया है।
50 लाख रुपए की सहायता
निर्यात को प्रोत्साहित किया जायेगा। निर्यातक इकाई को निवेश पर 52% तक की सहायता निर्यात हेतु माल ढुलाई पर अधिकतम दो करोड़ रुपए की सहायता के साथ निर्यात के लिये प्रमाण पत्र पर 50 लाख रुपए की सहायता दी जायेगी।
रोजगार सृजन को बढ़ावा
मध्यम इकाई को 100 से अधिक रोजगार देने पर डेढ़ गुना अनुदान दिया जाएगा। रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए प्रति कर्मचारी 5000 रुपए प्रति माह 5 वर्ष तक मदद की जाएगी। कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु 13000 रुपए की सहायता का भी नीति में प्रावधान किया गया है।
वित्तीय सहायता मिलेगी
नई नीति में राज्य में स्थापित होने वाले उद्योगों को निवेश पर 40% तक की वित्तीय सहायता मिलेगी। अनुसूचित जाति/जनजाति और महिला उद्यमियों द्वारा स्थापित इकाइयों को 48% तक की सब्सिडी दी जाएगी ।
यह भी पढ़ें : तरुनप्रीत सिंह सौंद के आदेशों के बाद 65,607 नए मगनरेगा जॉब कार्ड बने
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप