जल की बूंद-बूंद बचाएं, जल से ही सुरक्षित होगा हमारा कल : सीएम मोहन यादव

जल की बूंद-बूंद बचाएं, जल से ही सुरक्षित होगा हमारा कल
Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पानी से ही जिंदगानी है। हम सभी को जल की बूंद-बूंद बचाने की जरूरत है। जल से ही हम सबका आने वाला कल सुरक्षित है।
सीएम मोहन यादव ने जल गंगा जल संवर्धन अभियान में जल संरक्षण को प्रोत्साहित करने के लिए व्यापक गतिविधियां चलाने के दिए निर्देश। मध्य प्रदेश में जल गंगा संवर्धन अभियान गुड़ी पड़वा तीस मार्च से तीस जून 2025 तक तीन माह चलेगा। सीएम मोहन यादव ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत जल संचय की विभिन्न गतिविधियां चलाई जाएं।
जल संरक्षण के प्रयास किए जाएं
पौधारोपण एवं जल स्रोतों का पुनर्जीवन गांव- गांव में जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम वर्षा जल संचयन को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्यों के अलावा सामुदायिक सहभागिता के जरिए जल संरक्षण के प्रयास किए जाएं।
सीएम मोहन यादव ने प्रदेश के नागरिकों से जल संरक्षण की दिशा में सक्रिय योगदान देने और अभियान को जन-आंदोलन बनाने की अपील की। सीएम मोहन यादव ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के प्रमुख चौराहों पर प्याऊ की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। स्कूलों में बच्चों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए सकारात्मक अभियान की शुरुआत करने के निर्देश दिए।
साफ-सफाई कराई जाए
सीएम मोहन यादव ने कहा कि ग्रीष्मकाल में शासकीय स्कूलों में जल संरक्षण की गतिविधियां आयोजित की जाएं। बच्चों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पीने के पानी की टंकी की साफ-सफाई कराई जाए।
प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए
सीएम मोहन यादव ने इस अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में तालाब नदियों पर छोटे बांध निर्माण एवं नदियों के संरक्षण के लिए जलधारा के आसपास फलदार पौधों के रोपण और जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।
खेत का पानी खेत में गांव का पानी गांव में
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जल संरक्षण अभियान देशभर में एक व्यापक जन-आंदोलन बन चुका है। मध्य प्रदेश सरकार भी ‘खेत का पानी खेत में गांव का पानी गांव में’ के सिद्धांत पर जल संरक्षण की दिशा में अभियान चला रही है।
यह भी पढ़ें : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई की इजाजत, ASI को दिए खास निर्देश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप