सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में नेशनल सेमिनार ऑन हैप्पीनेस का आयोजन आज

नेशनल सेमिनार ऑन हैप्पीनेस का आयोजन आज
Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में नेशनल सेमिनार ऑन हैप्पीनेस का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में आज होगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस सेमिनार में सायं 5:45 बजे शामिल होंगे। अंतर्राष्ट्रीय आनंद दिवस के उपलक्ष्य में यह आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देशभर से विभिन्न प्रतिभागी भाग लेंगे। इस सेमिनार का उद्देश्य आनंद के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करना है।
गहन चर्चा की जाएगी
इस सेमिनार में भारतीयता में आनंद के आयाम, दैनिक जीवन में निरंतर आनंद प्राप्ति, भारतीय संस्कृति और आनंद, एक आनंदित समाज के लिए वैज्ञानिक अंतर्दृष्टि का समीकरण, और बच्चों में मानवीय मूल्यों के साथ आंतरिक आनंद की अनुभूति पर गहन चर्चा की जाएगी।
यह भी पढ़ें : अल्फाबेट की अब तक की सबसे बड़ी डील, स्टार्टअप Wiz को 32 अरब डॉलर में खरीदेगा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप