Madhya Pradesh : “लाड़ली बहना योजना बंद नहीं होगी”, बोले सीएम मोहन यादव

Madhya Pradesh : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव चित्रकूट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चित्रकूट में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने गुरुवार को कहा कि संकल्प पत्र में साढ़े चार सौ रुपए में गैस सिलेंडर की बात कही गई थी। इस घोषणा को सरकार ने पूरा कर दिया है। 1250 रुपये के साथ-साथ रक्षाबंधन पर्व पर ढाई सौ रुपये अतिरिक्त अर्थात ₹1500 खाते में डाले जाएंगे।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि भाजपा ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में जो भी घोषणा की थी उन्हें भविष्य में पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में साढ़े चार सौ रुपए में गैस सिलेंडर की बात कही गई थी। इस घोषणा को सरकार ने पूरा कर दिया है। भाजपा के संकल्प पत्र में जो भी घोषणाएं शामिल की गई थीं, उन्हें क्रमानुसार पूरा किया जाएगा।
अलग-अलग इलाकों में जाकर : सीएम मोहन यादव
सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में रक्षाबंधन पर धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। बहन और भाई के बीच मनाए जाने वाले इस सबसे बड़े त्योहार पर प्रदेश भर के जनप्रतिनिधि अलग-अलग इलाकों में जाकर पर्व को मनाएंगे। इस बार मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के 1250 रुपये के साथ-साथ रक्षाबंधन पर्व पर ढाई सौ रुपये अतिरिक्त अर्थात ₹1500 खाते में डाले जाएंगे।
Wayanad Landslide: भूस्खलन में 143 पहुंचा मौत का आंकड़ा, आज वायनाड दौरे पर जा सकते हैं राहुल गांधी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप