किसानों के हित में सीएम का बड़ा फैसला, पांच रुपये में मिलेगा बिजली स्थाई कनेक्शन

Madhya Pradesh

किसानों के हित में सीएम का बड़ा फैसला, पांच रुपये में मिलेगा बिजली स्थाई कनेक्शन

Share

Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि किसानों को अब पांच रुपये में बिजली का स्थाई कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा। मध्य क्षेत्र को यह व्यवस्था तत्काल आरंभ करने के निर्देश देते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि चरणबद्ध रूप से पूरे प्रदेश में किसानों को यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

सीएम ने कहा कि यह किसानों की सरकार है। किसानों का जीवन बेहतर बनाने के लिए हर संभव कार्य किए जाएंगे। अगले तीन वर्ष में किसानों को तीस लाख सोलर पंप उपलब्ध कराकर किसानों को बिजली बिल से मुक्ति दिलाएगी।

175 रुपये बोनस राशि शामिल

प्रतिवर्ष दस-दस लाख कनेक्शन दिए जाएंगे। साथ ही किसानों द्वारा सौर ऊर्जा से उत्पादित बिजली खरीद कर उन्हें नगद भुगतान किया जाएगा। सीएम मोहन यादव ने कहा हम दो हजार 600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीद रहे हैं, इसमें 175 रुपये बोनस राशि शामिल है।

चार हजार रुपये प्रति हेक्टेयर

सीएम मोहन यादव ने कहा कि वर्ष 2003-04 में प्रदेश में गेहूँ खरीदी का सरकारी दाम मात्र 447 रुपए था जो सरकार ने बढ़ा कर दो हजार 600 प्रति क्विंटल किया है। सीएम ने कहा कि सरकार वर्ष 2024 के लिए धान उपार्जन पर चार हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने जा रही है।

स्थाई कनेक्शन भी दिए जाएंगे

सोलर पंप के माध्यम से किसानों को स्थाई कनेक्शन भी दिए जाएंगे। हाल में ही अस्थाई कनेक्शन वाले डेढ़ लाख किसानों को स्थाई कनेक्शन दिलवाए गए हैं और इसकी राशि भी कम की गई है। तीन हॉर्स पॉवर वालों को सोलर पंप की 5% राशि, 5 से 7.50 हॉर्स पॉवर के लिए 10% राशि देना होगी।

अन्न देने की व्यवस्था

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार योजनाएं किसानों के प्रति प्रेम है। पीएम मोदी ने हर गरीब जरूरतमंद के लिए मुफ्त अनाज की व्यवस्था की है। दो लाख करोड़ रुपए के व्यय से 100 करोड़ से अधिक लोगों को वर्ष 2028 तक अन्न देने की व्यवस्था की गई है।

परियोजना का क्रियान्वयन जारी

सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में सिंचाई सुविधा के विस्तार के लिए प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की पहल पर नदी जोड़ो अभियान के अंतर्गत एक लाख करोड़ की केन-बेतवा लिंक परियोजना और 70 हजार करोड़ से चंबल-काली सिंध-पार्वती लिंक परियोजना का क्रियान्वयन जारी है। इसके साथ ही महाराष्ट्र के सहयोग से ताप्ती नदी पर तीसरी नदी जोड़ो परियोजना आरंभ होगी।

यह भी पढ़ें : मंत्री के बयान से मचा बवाल, कहा -लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप