Madhya Pradesh: MP के मंडला में होगी अमित शाह की रैली, इन वोटर्स को साधने की तैयारी
Madhya Pradesh: लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है। यही कारण है कि केंद्रीय नेताओं ने मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के दौरे को तेज कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी के बाद अब गृहमंत्री अमित शाह भी मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। गुरुवार को मंडला और कटनी में अमित शाह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह भी दोपहर 12.50 बजे मंडला के रपटा घाट पर मां नर्मदा का दर्शन करेंगे।
पहले मंडला में करेंगे आम सभा को संबोधित
समाचार पत्र में बताया गया है कि अमित शाह दोपहर 12.50 बजे मंडला के रपटा घाट पर मां नर्मदा का दर्शन कर पूजन करेंगे। बाद में रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर दोपहर 1.10 बजे माल्यार्पण करेंगे और दोपहर 1.30 बजे पुलिस ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते को गृहमंत्री मंडला से वोट मांगेंगे।
Madhya Pradesh: VD शर्मा के समर्थन करेंगे जनसभा
गृहमंत्री अमित शाह दोपहर दो बजे कटनी आएंगे। वे विजयनाथ धाम मंदिर जाकर पूजन करेंगे। इसके बा दोपहर 3.10 बजे विजयनाथ धाम मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। मीडिया से बात करते हुए विधायक सत्येंद्र पाठक ने कहा कि कल की जनसभा में एक से लाख से अधिक लोगों की उपस्थिति की उम्मीद है। गौरतलब है कि चुनावी जनसभा खजुराहो लोकसभा सीट से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा के पक्ष में आयोजित की गई है।
आदिवासी वोटर्स पर बीजेपी की नजर
वास्तव में, आदिवासी मतदाताओं पर बीजेपी का फोकस लोकसभा चुनाव में है। इस समय प्रदेश की 22% आदिवासी जनसंख्या है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के मंडला लोकसभा दौरे के बाद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक महत्वपूर्ण दौरा करने आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Jammu and Kashmir: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एनकाउंटर में 1 आतंकी ढेर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप