M-Cap: एयरटेल का मार्केट-कैप एक हफ्ते में ₹38,728 करोड़ बढ़ा
M-Cap: मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से पिछले हफ्ते देश की टॉप-10 कंपनियों में से 7 की वैल्यूएशन में ₹71,301.34 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है। भारती एयरटेल इसमें सर्वश्रेष्ठ है। इस दौरान इसके मार्केट वैल्यू में ₹38,726.67 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है।
अब कंपनी का मार्केट कैप 6.78 लाख करोड़ रुपए है। पिछले हफ्ते, एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), ICICI बैंक, HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ITC और SBI मार्केट में सबसे बड़े खिलाड़ियों में रहे हैं।
वहीं, मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप ₹15,391.94 करोड़ गिरा है। इसके अलावा, इंफोसिस और लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) का मार्केट कैप इस दौरान कम हुआ है।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand: हल्द्वानी हिंसा के दो और आरोपी गिरफ्तार, कुल 96 लोग जा चुके जेल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”