Lucknow : छात्र को था ऑनलाइन गेम खेलने का शौक, पैरेंटस को लगा 5 लाख रुपए ठगने का शॉक
Lucknow : लखनऊ से ऑनलाइन गेम खेल कर एक बच्चे ने गंवा दिए 5 लाख रूपए। ऑनलाइन ट्रांजैक्शन देख कर पता चला माता-पिता को।
लखनऊ में 7वीं कक्षा के एक बच्चे से ऑनलाएन गेम खेलने के लिए गेमिंग आईडी बनाने के लिए 5 लाख रुपए मांगे गए। छात्र ने माता-पिता के बैंकिंग एप का इस्तेमाल कर गंवा दिए सारे रुपए।
छात्र के माता-पिता ने जब अपनी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन चेक की, तब यह मामले का पता चला। उन्होंने इंदिरा नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
ऑनलाइन गेम खेलने का शौक
यह छात्र लखनऊ इंदिरा नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला एक नाबालिक सातवीं कक्षा का छात्र है। उसे ऑनलाइन गेम खेलने का शौक है, मोबाइल के अलावा वह कंप्यूटर पर भी वही गेम खेला करता था।
गेम खेलते समय छात्र को प्रकाश मेहराना नाम के एक व्यक्ति का मैसेज आया। इस मैसेज में गेमिंग आईडी बनाने के लिए पूछा गया, जिससे वह नई स्टेज पार कर सकेगा और साथ ही बड़ा इनाम भी जीत सकता है। गेमिंग आईडी बनाने के लिए 5 लाख रुपए भी मांगे। छात्र प्रकाश के झांसे को भाप नहीं पाया और परिवार में किसी को भी बताए बिना ही प्रकाश द्वारा भेजे गई बैंक खाते में पैरेंट्स के बैंकिंग एप से रुपए ट्रांसफर कर दिए।
कई बार भेजे थे रुपए
छात्र के पैरेंट्स को इसका पता चलते ही नजदीकी थाने में रिपोर्ट की। उन्होंने पुलिस से रुपए वापस दिलवाने के लिए मदद मांगी, पुलिस मामले की जांच – पड़ताल कर रही है।
पैरेंट्स ने बताया कि पहली बार छात्र ने 24 अगस्त को आरोपी प्रकाश के खाते में रुपए ट्रांसफर किए थे। 24 अगस्त से 4 सितंबर के बीच कई बार रुपए भेजे कए थे। खाते की डिटेल निकलवाई तो पता चला कि पिता के खाते से 2 लाख 60 हजार रुपए औप मां के खाते से 2 लाख 30 हजार रुपए आरोपी के खाते में भेजे गए थे।
यह भी पढ़ें : Bull Attack : घर लौट रहे पीआरडी जवान पर सांड ने हमला कर सीने में घोंपे सींग
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप