Lucknow: आज होगा एयरपोर्ट से शहीद पथ तक एलिवेटेड फ्लाईओवर का उद्घाटन
लखनऊ के सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर आज लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां पहुंचकर सीएम योगी आदित्यनाथ और सांसद राजनाथ सिंह पुलों का लोकार्पण करेंगे। आपको बता दें कि शहीद पथ से एयरपोर्ट को जोड़ने वाले फ्लाईओवर, सुलतानपुर रेल सेक्शन पर बने नगराम रेलवे ओवर ब्रिज और राजाजीपुरम में आरओबी से रानी लक्ष्मी बाई अस्पताल की तरफ बना क्लोवर लीफ गुरुवार दोपहर 4:30 बजे ट्रैफिक के लिए खुल जाएगा। ऐसे में शाम 4.27 बजे मुख्यमंत्री योगी और रक्षामंत्री द्वारा भगवान लक्ष्मण की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। गौरतलब है कि शहीद पथ को एयरपोर्ट से जोड़ने वाला 1997.88 मीटर लंबे एलीवेटेड फ्लाईओवर को बनाने में 134 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
फ्लाईओवर शुरू होने का फायदा
एयरपोर्ट से आने वाले लोगों को कानपुर रोड होकर दूसरे रास्तों पर जाना पड़ता है। इससे उन्हें ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ता है। यह फ्लाईओवर शुरू होने से वीआईपी और वीवीआईपी मूवमेंट से कानपुर रोड पर ट्रैफिक नहीं थमेगा। इसके साथ पर्यटक और दूसरे लोग भी इस फ्लाईओवर से सीधे शहीद पथ पहुंच सकेंगे।
2 दिनों तक शहर में हीं रहेंगे रक्षामंत्री
लखनऊ के सांसद व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार शाम 4 बजे लखनऊ आएंगे। महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि वह शाम 4:30 बजे पुलों के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 5:15 बजे दिलकुशा स्थित आवास के लिए रवाना होंगे। मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि रक्षामंत्री 10 फरवरी की सुबह 9:20 बजे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 4:30 बजे ‘एडवांटेज उत्तर प्रदेश-डिफेंस कॉरिडोर’ पर होने वाले सेमिनार की अध्यक्षता करेंगे। फिर शाम 06:25 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
ये भी पढ़े:Lucknow: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट उद्घाटन सत्र को लेकर कार्यक्रम तय, PM Modi करेंगे शुभारंभ