Lucknow: स्वतंत्रता दिवस पर CM योगी का तोहफा, लखनऊ के इन 15 सिनेमाघरों में देख सकेंगे फ्री फिल्में

Lucknow: स्वतंत्रता दिवस पर CM योगी का तोहफा, लखनऊ के इन 15 सिनेमाघरों में देख सकेंगे फ्री फिल्में

Share

Lucknow News: स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी लखनऊ के सिनेमा घरों में फ्री फिल्में दिखाई जाएगी. बता दें कि डीएम सूर्यपाल गंगवार ने नि:शुल्क फिल्म दिखाने का निर्देश दिया है. 15 अगस्त के अवसर पर राजधानी लखनऊ में लोग देशभक्ति फिल्मों का आनंद उठा सकेंगे.

जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि, राष्ट्रीय पर्व “स्वतन्त्रता दिवस-2024” पर पिछले साल की तरह ही इस साल भी जिले में संचालित मल्टीप्लेक्सेज में देशभक्ति फिल्मों को दिखाया जाएगा. इस क्रम में जिले के मल्टीप्लेक्सेज में स्कूल के बच्चों एवं आम जनता के लिए हिन्दी फीचर फिल्म को दिखाया जाएगा.

इन मल्टीप्लेक्स में नि:शुल्क देख सकेंगे मूवी

लखनऊ के वेव मल्टीप्लेक्स, गोमतीनगर, सिनेपोलिस, वनअवध सेन्टर गोमतीनगर, सिनेपोलिस फन रिपब्लिक, गोमती नगर, पी वी आर सहारागंज, पी वी आर सिंगापुर मॉल, गोमतीनगर, पी वी आर फिनिक्स, आलमबाग, पी वी आर लूलू मॉल, सुशांत गोल्फ सिटी, INOX गार्डेन गलेरिया मॉल, तेलीबाग, INOX उमराव, निशातगंज, INOX क्राउन, चिनहट, फैजाबाद रोड, INOX एमराल्ड, आशियाना, INOX प्लासियो, गोमतीनगर विस्तार, मूवीमैक्स आलमबाग बस अड्डा, अन्तास डी.डी. सिनेमा, गोमतीनगर विस्तार और एस.आर.एस. सिनेमा, गोमतीनगर सिनेमा हॉल को फ्री कर दिया गया है।

सभी सिनेमा घरों में फाइटर मूवी दिखाई जाएगी. थिएटर में सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए भी सीट आरक्षित की गई है.  दिव्यांग, स्कूली बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीटें आरक्षित की गईं हैं. कुल सीटों की संख्या में 30 फीसदी सीनियर सिटीजन, 30 फीसदी स्कूल कॉलेज के बच्चे, 30 फीसदी जन सामान्य और 10 फीसदी दिव्यांग हेतु आरक्षित है.

डीएम ने जारी की विज्ञप्ति

डीएम द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि किसी प्रकार की जानकारी हेतु सहायक आयुक्त, राज्य कर एस.सी.सिंह बिसेन (मोबाइल नं0 7376113756) एवं राज्य कर अधिकारी पीयूष कुमार यादव (मोबाइल नं0 9450730345), पंकज रावत (मोबाइल नं0 9519442055), अमित कुमार प्रथम (मोबाइल नं0 8112445694) व अमित कुमार द्वितीय (मोबाइल नं0 9559290999) से सम्पर्क किया जा सकता है.

जिन 15 सिनेमाघरों में फ्री फिल्में दिखाईं जानी हैं उसमें सिनेपोलिस फन रिपब्लिक और पीवीआर फिनिक्स आलमबाग, बेसिक विभाग के स्कूली बच्चों के लिए आरक्षित है.

ये भी पढ़ें- Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक के बाद मनु भाकर ने लिया 3 महीने का ब्रेक, इस बड़े टूर्नामेंट से रहेंगी बाहर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *