दो चरणों में मोदी ने सेंचुरी लगा दी और दोनों शहजादों का अभी तक खाता भी नहीं खुला, मैनपुरी में बोले अमित शाह

Amit Shah
Amit Shah: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “चुनाव के दो चरण पूरे हो चुके हैं और प्रधानमंत्री मोदी पहले ही शतक बना चुके हैं और दो ‘शहजादों’ का अभी तक खाता भी नहीं खुला है।”
दो चरणों में मोदी जी सेन्चुरी लगाकर आगे निकल चुके हैं
Amit Shah: अमित शाह ने कहा दो चरण का चुनाव हो चुका है, इन दो चरणों में मोदी जी सेन्चुरी लगाकर आगे निकल चुके हैं और दोनों शहजादों का खाता भी नहीं खुला है। इस बार उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीटें भाजपा जीतेगी!
अमित शाह ने कहा 70 वर्षों तक, कांग्रेस पार्टी धारा-370 को अपने अनौरस बच्चे की तरह संभाल कर बैठी थी। आपने दूसरी बाद मोदी जी की सरकार बनाई। मोदी जी ने 5 अगस्त, 2019 को धारा 370 को समाप्त कर दिया।
अखिलेश जी, ये कैसा यादव प्रेम है?
Amit Shah: अमित शाह ने कहा समाजवादी पार्टी कहती है कि हम यादवों के खैरख्वाह हैं। मुलायम सिंह जी मुख्यमंत्री बने, उनके बाद उनका बेटा मुख्यमंत्री बना, उनके निधन के बाद उनकी बहू सांसद बनी। इस बार कन्नौज से अखिलेश लड़ रहे हैं, मैनपुरी से डिंपल जी लड़ रही हैं, फिरोजाबाद से भतीजा अक्षय लड़ रहा है, बदायूं से आदित्य यादव लड़ रहा है, आजमगढ़ से धमेंद्र यादव लड़ रहे हैं।
अमित शाह ने कहा अखिलेश जी, ये कैसा यादव प्रेम हैं? जो कुछ भी है अपने कुनबे में डालो। ये किसी के नहीं हैं। परिवारवादी पार्टियों को समाप्त करने का अब समय आ गया है। अमित शाह ने कहा जब मैंने धारा 370 को समाप्त करने के लिए बिल पेश किया, तब राहुल बाबा ने कहा कि धारा 370 को मत हटाओ, वरना कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी। राहुल बाबा, खून की नदियां छोड़ो, किसी की कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई।
अमित शाह ने कहा पहले यहां कट्टे बनाने का काम चलता था, अब डिफेंस कॉरिडोर का काम चल रहा है। पहले यहां वाहन चुराने का काम चलता था, अब वाहन बनाने का काम चल रहा है। पहले चेन स्नैचिंग का काम चलता था, अब मेडिकल डिवाइस बनाने का काम चल रहा है।
ये भी पढ़ें: अखिलेश का बीजेपी पर निशाना, बोले- नौजवानों का भविष्य अंधकार में डाला, न नौकरी दी और न दिया रोजगार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप