Lucknow: CM योगी ने अपने सरकारी आवास पर लगाया पौधा, प्रदेश वासियों से की ये खास अपील
Lucknow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरम्भ की गई पहल ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार 4 जुलाई को लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर पौधरोपण किए. इस दौरान सीएम योगी ने कहा, “पीएम मोदी ने पूरे देश से ग्लोबल वार्मिंग से खुद को बचाने के लिए ‘एक पेड़ माँ के नाम’ योजना के तहत एक पेड़ लगाने की अपील की है। आज मैंने इसी पहल के तहत सीएम आवास पर एक पौधा लगाया। हमने इस पहल के लिए यूपी की नर्सरियों में 54 करोड़ पौधे तैयार किए हैं।”
Lucknow: अपनी मां के नाम पर एक पेड़ जरूर लगाएं- सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “पूरे देश में पीएम मोदी ने देशवासियों को ग्लोबल वार्मिंग जैसे चुनौतियों से बचने के लिए एक पेड़ मां के नाम लगाने का अभिनव आह्वान किया है। इस आह्वान के लिए मैं प्रदेशवासियों की तरफ से पीएम मोदी का अभिनंदन करता हूं। आज इसी के मद्देनजर मैंने यहां एक पेड़ लगाया है। 20 जुलाई को पूरे प्रदेश में जितनी आबादी है हर व्यक्ति अपनी मां के नाम पर एक पेड़ जरूर लगाएं. वृक्षारोपण अभियान में हम 30-35 करोड़ पौधे लगाने का कार्यक्रम करेंगे। ये कार्यक्रम अभी से लेकर 20 मार्च तक चलेगा।”
ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: मंत्री पद से किरोड़ीलाल मीणा ने दिया इस्तीफा, चुनाव परिणाम के बाद निभाया अपना वचन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप