LSG और CSK के बीच मुकाबला आज, आंकड़ों के हिसाब से दोनों टीमों में बराबरी की टक्कर, जानें पिच रिपोर्ट

LSG vs CSK Pitch Report
LSG vs CSK Pitch Report : आज आईपीएल सीजन का 26 वां मैच खेला जाएगा। लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला होगा। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा। सीएसके ने 6 मुकाबले खेले हैं। इसमें एक मैच जीता है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 मुकाबले खेले हैं।
4 मैच में जीत हासिल की है। LSG ने सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स को हराया है, वहीं पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हार का सामना करना पड़ा।
इसके उलट चेन्नई की स्थिति है। सीएसके के कई प्लेयर्स फॉर्म में नहीं हैं। सीएसके आईपीएल रैंगिंग में सबसे नीचे पायदान पर है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही जीत हासिल कर पाई है। अगर दोनों टीमों के आईपीएल के आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमें 5 बार आमने – सामने हुई हैं। इसमें 3 मैच में लखनऊ को जीत हासिल हुई है, वहीं सीएसके 1 मैच ही जीत पाई है। 1 मैच बेनतीजा रहा है।
आंकड़ों के हिसाब से दोनों टीमें बराबर
दरअसल, यह मैच लखनऊ के होम ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैदान में दोनों टीमें दो बार आमने – सामने हुई हैं। दोनों टीमों को एक – एक मैच में जीत हासिल हुई है। इस मैदान के पिच की बात कर लेते हैं। अभी तक खेले गए मैच में बल्लेबाजों ने खूब रन बटोरे हैं। इस सीजन तीन मुकाबले खेले गए हैं। इसमें पहले मैच को देखें तो लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 172 रन बनाए थे। 22 गेंद रहते हुए पंजाब ने लखनऊ को हरा दिया।
इस मैदान का सबसे बड़ा स्कोर 235
दूसरे मैच की बात कर लेते हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई को 204 रन का लक्ष्य दिया। मुंबई 191 रन ही बना पाई और मैच गवां दिया। तीसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ को 180 रन का लक्ष्य दिया। LSG ने सीएसके को हरा दिया। इससे यह समझ सकते हैं कि पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी है। गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाजों को मदद है। इसके साथ ग्राउंड बड़ा है, जिसका फायदा स्पिनर्स को मिलेगा।
स्टेडियम में सबसे बड़ा आईपीएल स्कोर की बात करें तो 235 रन है, जो केकेआर के नाम है। सबसे छोटा आईपीएल स्कोर को देखें तो 108 रन है, जो लखनऊ के नाम है।
यह भी पढ़ें : मुर्शिदाबाद में हिंसा भड़की हुई है और MP चाय की चुस्की ले रहे हैं, यूसुफ पठान के Good Chai वाले पोस्ट पर भड़के यूजर्स
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप