अमरोहा में प्रेमी ने मोहब्बत में की दगा!, प्रेमिका बोली… दिलवाऊंगी सजा

Love Matter in Amroha

Love Matter in Amroha

Share

Love Matter in Amroha: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में आधे घंटे तक एक प्रेमिका ने प्रेमी के घर के बाहर धरना दिया। बताया गया कि प्रेमी, प्रेमिका से मिलने नहीं आता था तो गुस्से में प्रेमिका उसके घर पहुंच गई। जब प्रेमी के घर वालों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया तो उसने प्रेमी के घर के बाहर बैठकर जोर-जोर से चिल्लाना और रोना शुरू कर दिया। इस दौरान प्रेमिका प्रेमी पर आरोप लगाती रही। वह अपना सिर पीटती तो कभी जोर-जोर से रोने लगती।

अमरोहा के डिडौली का मामला

मामला अमरोहा जनपद के डिडौली इलाके का है। प्रेमिका, प्रेमी पर आरोप लगाते हुए कह रही थी कि तुमने मेरे साथ ऐसा क्यों किया। मैं तुम्हें छोडूंगी नहीं। चाहे कुछ भी हो जाए। तुमको मुझसे शादी करनी पड़ेगी। नहीं तो पुलिस से शिकायत करके तुमको जेल भिजवा दूंगी।

एक हफ्ते से नहीं कर रहा था बात

प्रेमिका प्रेमी के फोन न उठाने से नाराज थी। बताया गया कि प्रेमी-प्रेमिका दोनों एक साथ कोचिंग में पढ़ते हैं। 3-4 महीने से दोनों का अफेयर चल रहा था लेकिन, करीब 1 हफ्ते से कथित प्रेमी अरुण, प्रेमिका से बात नहीं कर रहा था। प्रेमिका का कहना है, अरुण ने उसे शादी करने का वादा किया था। हम लोग हमेशा साथ ही रहते थे। अरुण अक्सर उसके घर भी आता था। उसने अपने घर में अरुण के लिए बात भी कर रखी थी।

प्रेमी के घरवालों पर मारपीट का आरोप

प्रेमिका का आरोप है कि उसके दिमाग में तो कुछ और ही चल रहा था। लेकिन मैं इसको इतनी आसानी से जाने नहीं दूंगी। इसको मुझसे शादी करनी पड़ेगी। प्रेमिका का आरोप है कि जब अरुण के घर पहुंची, तो उसके घरवालों ने पहले तो उसको घर के अंदर बुला लिया लेकिन शादी की बात करने पर उसके साथ मारपीट की। उसके हाथ में भी चोट आई है। उन लोगों ने उसको घर के बाहर निकाल दिया। वो रोती रही-चिल्लाती रही, मगर वो लोग बाहर नहीं निकले न ही अरुण मुझे देखने आया।

पुलिस ने दर्ज किया केस

इसके बाद आस-पास के लोगों ने पुलिस बुलाई। उसके बाद मैं थाने आई हूं। इस मामले में पुलिस का कहना है, हम लोगों ने प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उसकी प्रेमिका ने मारपीट करने और शादी न करने का आरोप लगाया है। प्रेमी से पूछताछ की जा रही है। हम लोग मामले की जांच कर रहे हैं। आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टः मोहम्मद आसिफ, संवाददाता, अमरोहा, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें: Kasganj: एसपी ऑफिस में फूट-फूट कर रोई महिला ने आत्महत्या की दी धमकी

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar